उदयपुरवाटी के तीन गांव में पशु चोरी:एक ही रात में 11 पशु ले गए चोर, ग्रामीणों ने की जल्द कार्रवाई की मांग
उदयपुरवाटी के तीन गांव में पशु चोरी:एक ही रात में 11 पशु ले गए चोर, ग्रामीणों ने की जल्द कार्रवाई की मांग
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी इलाके में एक ही रात में तीन अलग-अलग गांवों से अज्ञात चोर 11 पशु चुरा ले गए। इनमें तीन भैंस और आठ बकरियां शामिल हैं। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना देने के बावजूद गंभीरता से कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
शहर के वार्ड 31 में दिया वारदात को अंजाम
शहर के वार्ड 31 स्थित जमात निवासी बाबूलाल सैनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी गुवाड़ी में एक भैंस और छह बकरियां बंधी हुई थीं। रात करीब 2 बजे जब वह उठे, तब तक पशु सुरक्षित थे। बाद में, अज्ञात चोरों ने जमात में पुराने चूना भट्ठे के पास एक पिकअप खड़ी की और पशुओं को गाड़ी में डालने लगे।
नजदीक घर में सो रहे रघुवीर सैनी ने चोरों को देख लिया। चोरों की संख्या चार-पांच थी, इसलिए वह अकेले उनका सामना नहीं कर सके। उन्होंने तुरंत पार्षद शिवदयाल स्वामी को फोन पर सूचना दी। जब पशुपालकों को जगाया गया, तब पता चला कि बाबूलाल सैनी के बाड़े से भैंस और बकरियां गायब थीं।
इसी तरह मावता निवासी अनिता मीणा ने भी रिपोर्ट दी है कि जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थीं, तब चोरों ने उनके घर के बाहर से कुंडी लगाकर एक भैंस और एक बकरी चुरा ली।
तीसरी घटना धोलाखेड़ा निवासी हीरालाल मेघवाल के यहां हुई। उन्होंने बताया कि 17 तारीख की रात 9 बजे उन्होंने अपने पशुओं को बाड़े में बांधकर सो गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने उनके मकान के आगे कुंडी लगाकर बाड़े से एक भैंस और एक पाड़ा चुरा लिया, जबकि गाय और बछड़े को छोड़ गए। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में कुछ अन्य स्थानों पर भी चोरी का प्रयास किया गया था।
उदयपुरवाटी थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया-15 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर गए हुए थे और पांच कर्मचारी ट्रेनिंग पर थे। उन्होंने स्वीकार किया कि स्टाफ की कमी के कारण आमतौर पर तीन गाड़ियों के बजाय रात में केवल एक ही गाड़ी गश्त पर थी। मीणा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
पीड़ित पक्ष और कुछ ग्रामीण रविवार को उदयपुरवाटी थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि धोलाखेड़ा और उदयपुरवाटी में चोरी की वारदात के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस सतर्क नहीं रही वर्ना चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता था। थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने ग्रामीणों को समझाया कि 15 कार्मिकों की परीक्षा में ड्यूटी होने के कारण स्टॉफ कम था जिससे दूसरी गाड़ी गश्त पर नहीं भेज सके। चोरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


