संत श्री सुखराम दास की मूर्ति स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
संत श्री सुखराम दास की मूर्ति स्थापना को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बाय (नवलगढ़) : ग्राम पंचायत बाय में संत सियाराम बाबा के गुरु श्री श्री 1008 संत श्री सुखराम दास की मूर्ति स्थापना को लेकर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कार्यक्रम के तहत शनिवार 17 जनवरी 2026 को ठाकुर जी के मंदिर से मूर्ति स्थापना स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश खटकड़ एवं राजकुमार पूनिया ने बताया कि 18 जनवरी को पूजा प्रारंभ होकर सायंकाल जलाधिवास, 19 जनवरी को प्रातः पूजा, महास्नान एवं सायं फलाधिवास, 20 जनवरी को प्रातः पूजा, हवन, संध्याधिवास तथा सायंकाल संतों द्वारा जागरण का आयोजन होगा।
21 जनवरी 2026 को मूर्ति का नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा एवं दोपहर बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम का संचालन पंडित पवन शर्मा के सानिध्य में सात विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता व भक्तजन दिन-रात सेवा में जुटे हुए हैं।
इस अवसर पर तारा पूनिया, श्रीचंद पूनिया, सुरेंद्र पूनिया, नेकीराम पूनिया, संत कुमार शर्मा, राजेंद्र सेक्रेटरी, शीशराम पूनिया, रमेश शर्मा, माणिकचंद पूनिया, सरवन पूनिया, जगदीश पूनिया, नरेश साखनिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002819


