तीर्थराज लोहार्गल में मनाएंगे सूर्य सप्तमी ब्रह्मोत्सव:3 दिवसीय आयोजन में छप्पन भोग की झांकी व महाआरती होंगे विशेष आकर्षण, 23 से 25 जनवरी तक चलेंगे आयोजन
तीर्थराज लोहार्गल में मनाएंगे सूर्य सप्तमी ब्रह्मोत्सव:3 दिवसीय आयोजन में छप्पन भोग की झांकी व महाआरती होंगे विशेष आकर्षण, 23 से 25 जनवरी तक चलेंगे आयोजन
सीकर : शेखावाटी के मिनी हरिद्वार तीर्थराज लोहार्गल धाम में 23 जनवरी से सूर्य सप्तमी महोत्सव का शुभारंभ होगा। लोहार्गल सूर्य मंदिर के महंत अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि 3 दिवसीय आयोजन में हजारों सनातनी हिस्सा लेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में सीकर, झुंझुनूं और जयपुर के जनप्रतिनिधि और संत-महंत शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 23 जनवरी को सुबह सवा 9 बजे सूर्य ध्वज पूजन के साथ होगी। इसके बाद 25 जनवरी तक लगातार विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं, आज सीकर में 3 दिवसीय आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया।

महंत अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि 3 दिवसीय आयोजन के पहले दिन 23 जनवरी को सूर्य दिवस पूजन सूर्य स्तोत्र पाठ, पूर्व आचार्य समाधि पूजन व गौ माता पूजन कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 24 जनवरी को सर्व मंगल कामना सूर्य महायज्ञ किया जाएगा। 24 जनवरी सूर्य भगवान की विशेष पूजा अर्चना करने वाले सभी श्रद्धालु हिस्सा लेंगे, सूर्य भगवान के विशेष मित्रों का जाप भी किया जाएगा। 25 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सुबह सूर्य महाभिषेक और इसके बाद सूर्य महा आरती होगी। मंदिर परिसर को बंगाली फूलों से सजाया जाएगा और भगवान सूर्य नारायण को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा। गौरतलब है कि लोहार्गल धाम व कुंड का पांडवकालीन पौराणिक महत्त्व है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002697


