[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के रहने वाले थे लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल:राजगढ़ में स्टूडेंट्स के लिए बनवाया कम्युनिटी सेंटर, 2007 में आए थे; लंदन में हुआ निधन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

चूरू के रहने वाले थे लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल:राजगढ़ में स्टूडेंट्स के लिए बनवाया कम्युनिटी सेंटर, 2007 में आए थे; लंदन में हुआ निधन

चूरू के रहने वाले थे लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल:राजगढ़ में स्टूडेंट्स के लिए बनवाया कम्युनिटी सेंटर, 2007 में आए थे; लंदन में हुआ निधन

सादुलपुर : आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। 99 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। मोहनलाल मित्तल का जन्म राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ कस्बे में 1926 में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति मोहनलाल मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। मोहनलाल मित्तल के निधन के बाद सादुलपुर कस्बे में भी शोक का माहौल है। मोहनलाल मित्तल साल 2007 में आखिरी बार सादुलपुर (राजगढ़) आए थे।

जनवरी 2007 में मित्तल कम्युनिटी सेंटर की शुरुआत

सादुलपुर निवासी रामअवतार ने बताया-29 जनवरी 2007 में मोहनलाल मित्तल और उनके बेटे लक्ष्मी निवास मित्तल यहां आए थे। जहां उन्होंने मित्तल कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। जिसमें लड़कियों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ स्कॉलरशिप आधारित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

2010 में दूसरा और 2014 में तीसरा स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू

साल 2010 में इसकी प्रेरणा से जयपुर में दूसरा स्किल डेवलपमेंट सेंटर राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भवन में प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात चूरू जिले के गाजसर गांव में मई 2014 में तीसरे स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई, जिससे ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगारोन्मुख अवसर उपलब्ध हो सकें।

वर्तमान में इन तीनों केंद्रों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न स्किल योजनाओं के साथ-साथ गीता मित्तल फाउंडेशन द्वारा अनुदानित कौशल विकास कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं, जिनसे हजारों युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।

मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि

मोहनलाल मित्तल के निधन की सूचना के बाद गीता मित्तल फाउंडेशन द्वारा संचालित तीनों स्किल डेवलपमेंट सेंटरों पर शोक सभाओं का आयोजन किया गया। शोक सभाओं के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी स्टाफ सदस्यों ने उनके प्रेरणादायी जीवन एवं समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।

कम्युनिटी सेंटर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कम्युनिटी सेंटर में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

1995 में लंदन शिफ्ट हुए थे लक्ष्मी मित्तल, बिलियनेयर्स रो में कई प्रॉपर्टीज

  • फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट के मुताबिक लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए है। वे भारत के 12वें और दुनिया के 104वें सबसे अमीर इंसान हैं।
  • वे दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन हैं। मित्तल 1995 में लंदन शिफ्ट हुए थे और जल्दी ही ब्रिटेन के सबसे बड़े भारतीय बिजनेसमैन बन गए।
  • 2019 में मित्तल और जापान की निप्पॉन स्टील ने मिलकर एस्सार स्टील को ₹59,000 करोड़ में खरीदा था। यह डील उस साल की सबसे बड़ी खबरों में से एक थी।
  • 2021 में मित्तल ने CEO की कुर्सी अपने बेटे आदित्य मित्तल को सौंप दी, लेकिन वे आज भी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं यानी कंपनी की सारी बड़ी स्ट्रैटेजी पर उनकी नजर बनी हुई है।
  • लंदन के सबसे महंगे इलाके केंसिंग्टन पैलेस गार्डन्स (जिसे बिलियनेयर्स रो कहते हैं) में उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं। इनमें सबसे मशहूर है “ताज मित्तल” नाम की प्रॉपर्टी।
  • रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में उनका बड़ा ठिकाना बना रहेगा, लेकिन बेस दुबई और स्विट्जरलैंड शिफ्ट कर रहे हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी को इनहेरिटेंस टैक्स न देना पड़े।

Related Articles