भाजपा राज में लोसल में दो सरकारी विभाग आमने-सामने, बिजली निगम कार्यालय के बाहर डाला कचरा व मृत पशु
भाजपा राज में लोसल में दो सरकारी विभाग आमने-सामने, बिजली निगम कार्यालय के बाहर डाला कचरा व मृत पशु
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लोसल : धोद विधानसभा क्षेत्र के लोसल कस्बे में भाजपा राज के दौरान दो सरकारी विभागों के आमने-सामने आने का मामला सामने आया है। विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के मुख्य गेट के सामने करीब तीन ट्रॉली सड़ा-गला कचरा और मृत पशु डाले जाने से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग ने नगर पालिका पर द्वेष भावना से यह कृत्य करने का आरोप लगाया है।

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार नगर पालिका पर स्ट्रीट लाइटों का करीब एक करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर बार-बार नोटिस दिए गए, लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद विभाग ने स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए। विभाग का आरोप है कि कनेक्शन काटे जाने से नाराज होकर नगर पालिका ने बदले की भावना से निगम कार्यालय के मुख्य गेट के सामने कचरा और मृत पशु डलवाए।

मुख्य गेट पर कचरे का ढेर लगने से उपभोक्ताओं और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में रोष है और नगर पालिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
वहीं इस संबंध में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी ने कहा कि कचरा डालने की जानकारी उन्हें नहीं थी। सूचना मिलने पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था। उनके अनुसार मृत पशु को उठवा लिया गया, लेकिन निगम कर्मियों ने कचरा उठाने से कर्मचारियों को मना कर दिया।

अब बड़ा सवाल यह है कि यदि नगर पालिका की ओर से कचरा और मृत पशु नहीं डाले गए, तो आखिर यह सड़ा-गला कचरा और मृत पशु निगम कार्यालय के बाहर किसने डलवाए? मामले ने कस्बे में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000316


