[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑल इंडिया बार काउंसलिंग में सफलता प्राप्त कर ‌ बने एडवोकेट बिलाल खान और समीर खान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑल इंडिया बार काउंसलिंग में सफलता प्राप्त कर ‌ बने एडवोकेट बिलाल खान और समीर खान

ऑल इंडिया बार काउंसलिंग में सफलता प्राप्त कर ‌ बने एडवोकेट बिलाल खान और समीर खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर ऑल इंडिया बार काउंसलिंग परिक्षा में आथूना मोहल्ला वार्ड नं 12 एक गौड परिवार के दो भाई बिलाल खान गौड और समीर खा गौड पुत्र अयूब खान गौड़ पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की, है। इस परिक्षा में पूरे देश के छात्रो ने भाग लिया इस अवसर पर परिवार के सदस्यों में खुशी लहर है। इस अवसर लड़के के ताऊ निसार अहमद खान रिटायर्ड रेलवे स्टेशन मास्टर, असगर अली जोईया ‌ रिटायर्ड अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अयूब खान गौड़, यूनुस खान गौड, बहन सानिया गौड, भाई अरमान खान और माँ सबीना गौड़, चाची समीम गौड़े, भाई आदील खान गौड़, अरमान खान, परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा ‌ कि हमारे समाज में शिक्षा की कमी के कारण हमें सरकारी कार्यालय में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और हमारे काम भी नहीं होते हैं इसलिए हमारे बच्चे अपने काम के साथ-साथ समाज की सेवा भी करेंगे । और शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है। लड़के के दादा स्वर्गीय नबी बख्श खान गौड ‌ राजस्थान पुलिस में कार्यरत थे। आज उनके पोते एडवोकेट बने है‌ यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है।

Related Articles