ब्रेन हेमरेज पीड़ित महिला का सफल इलाज, समय पर उपचार से बची जान
ब्रेन हेमरेज पीड़ित महिला का सफल इलाज, समय पर उपचार से बची जान
चित्तौड़गढ़ : ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी में समय पर इलाज कितना जरूरी है। इसका उदाहरण चित्तौड़गढ़ निवासी सुनिता देवी (परिवर्तित नाम) के मामले में सामने आया है। त्वरित चिकित्सा और विशेषज्ञ उपचार के चलते उनकी जान बच सकी और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। परिजनों के अनुसार 4 दिसंबर 2025 की सुबह सुनिता देवी बाथरूम जाने के लिए उठीं। लेकिन कुछ कदम चलने के बाद अचानक गिर पड़ीं। जब उन्होंने उठने की कोशिश की तो शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी और काम न करने की समस्या महसूस हुई। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें बेहोशी की स्थिति में तुरंत एमपी बिरला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, चित्तौड़गढ़ लेकर पहुंचे। यहां न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. मधुप बक्शी को दिखाया गया।
जांच के दौरान डॉ. बक्शी ने मरीज में उच्च रक्तचाप, शरीर के बाएं हिस्से में असहजता और ब्रेन हेमरेज के लक्षण पाए। इसके बाद तत्काल सीटी स्कैन और अन्य आवश्यक जांचें करवाई गईं और मरीज को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। करीब 8 दिनों तक डॉ. मधुप बक्शी की निगरानी में सुनीता देवी का इलाज चला। लगातार उपचार और देखभाल से उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
वर्तमान में सुनीता देवी पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रही हैं। इस मामले को लेकर डॉ. मधुप बक्शी ने बताया कि ब्रेन हेमरेज एक मेडिकल इमरजेंसी है, जिसमें मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी होता है। समय पर इलाज शुरू होने से मरीज को बेहतर परिणाम मिलते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी स्थिति में अंधविश्वास या इधर-उधर की सलाह में समय बर्बाद न करें, बल्कि तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें। यह मामला इस बात का प्रमाण है कि सही समय पर सही इलाज न केवल जान बचा सकता है, बल्कि मरीज को पूरी तरह स्वस्थ जीवन भी लौटा सकता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999962


