[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को देगा नई दिशा – पूर्व न्यायमूर्ति मनोज गर्ग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्रवाल समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर्तमान समय की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को देगा नई दिशा – पूर्व न्यायमूर्ति मनोज गर्ग

अग्रवाल विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में उमड़ा अग्र बंधुओं का जन सैलाब, 500 से भी अधिक युवक युवतियों का पंजीकरण, बेबाकी से दिया मंच पर अपना परिचय, समाज की उभरती प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

उदयपुर : पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आशीष वाटिका के मनोरम परिसर में विराट विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायमूर्ति विनित कुमार माथुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व न्यायमूर्ति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मनोज गर्ग थे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर ज्ञानप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे। वहीं समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपा माथुर, संगीता गर्ग, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया, उपाध्यक्ष वीणा अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. अल्का मूंदड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट, उद्योगपति राकेश गुप्ता, नटवरलाल खेतान, उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक सुरेश अग्रवाल, महिला समिति जिलाध्यक्ष सुशीला गुप्ता आदि उपस्थित थे। जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि समारोह का आरंभ अतिथियों द्वारा भगवान अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी की तस्वीर पर माल्यार्पण, सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम के गान के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायमूर्ति विनित कुमार माथुर ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे विराट आयोजन को आयोजित करना आसान कार्य नहीं है। केके गुप्ता के नेतृत्व एवं पूरी टीम को यह श्रेय जाता है। वर्तमान समय मेें समाजों में लड़के -लड़कियों के रिश्तों के लिए जो उलझनें आ रही है। उसके लिए यह अति सार्थक प्रयास है। परिचय सम्मेलन के रूप में जो आयोजन हुआ है। लगता है जैसे अग्रवाल समाज का महाकुंभ हो। उदयपुर सहित राजस्थान एवं अन्य प्रदेशों से हजारो की संख्या में अग्र बन्धुओं की उपस्थिति ही इस सम्मेलन की सफलता दर्शाती है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। संस्कृति और संस्कार का जीवन में महत्व बताने का कार्य करना चाहिए। जिससे समाज को आने वाली पीढ़ी का महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त हो सके। मुख्य वक्ता पूर्व न्यायमूर्ति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मनोज गर्ग ने कहा कि उदयपुर अग्रवाल समाज द्वारा केके गुप्ता नेतृत्व में आयोजित यह विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन मील का पत्थर बनेगा। आज के समय में सुयोग्य वर-वधु का चयन करना बड़ा ही मुश्किल कार्य हो रहा है। जिसमें सहजता और सरलता प्राप्त होगी जो भी रिश्तें बनेंगे परिवार, समाज एवं देश के लिए उपयोगी होंगे। आज का यह दिन अग्रवाल समाज के लिए पर्व के रूप में सुखद अनुभूति देगा। इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, वीणा अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्राॅ किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ छह जनों को कार्यक्रम में सम्पूर्ण समय रहने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल, युवा अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल एवं महिला महामंत्री नीतू गुप्ता ने किया। धन्यवाद की रस्म प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने प्रदान की।

एक और संदेशपरक कार्यक्रम का लिया संकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता ने इस परिचय सम्मेलन में पधारे उदयपुर सहित राजस्थान एवं समस्त पड़ौसी प्रदेशों के सैंकड़ों प्रतिभागियों सहित हजारों अभिभावकों एवं समाजजनों का भाव विहल होकर स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़े बने और उनका सामूहिक विवाह में फिर से एक विशाल कार्यक्रम का महाआयोजन किया जाए। इसका लक्ष्य समाज ने लिया है। समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज धीरे-धीरे उन्नति और तरक्की की और अग्रसर है। हमनें जिनको सुना है वह कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं है यह वह प्रतिष्ठित व्यक्तित्व है जिन्होनें हमें समाज की दशा और दिशा सुधारने के टिप्स दिए है। यह वह लोग है जिनके देश और दुनियां में न्याय व ईमानदारी के चर्चे होते है ऐसे अतिथि हमारे बीच है जिनका आज आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। जो संदेश अतिथियों ने दिया समाज सौ प्रतिशत उनकी कसौटी पर खरा उतरेगा यह विश्वास दिलाते है।

गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला और सबसे ज्यादा आर्थिक क्षमता तथा ज्यादा रोजगार देने वाला समाज है। जो देश का नेतृत्व कर सकता है। परंतु हमारी एकजुटता की कमी से हम राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए है। सबसे ज्यादा आर्थिक सहयोग करने वाले इस समाज को राजनीतिक दल क्षमता के अनुरूप स्थान नहीं मिल रहा है। बात सभी समाज के बन्धुओं विशेषकर युवाओं को समझनी होगी और राजनीति से विरक्तता के भाव से हटकर राजनीति में प्रत्यक्ष से अपनी सहभागिता के लिए ताल ठोंकनी होगी। जब तक सामाजिक रूप से हम संगठित नहीं होंगे हमारा शोषण होता रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांत एक रूपया-एक ईंट यदि माने तो आज भी प्रांसगिक है। हमारे समाज का व्यक्ति बुद्धिजीवी और युवा सक्षम एवं योग्य है। परंतु हमारे समाज के युवा सिविल सेवा एवं प्रशासनिक सेवाओं से दूर हो रहे है। जबकि पहले के समय में इन सभी पदों पर अग्रवाल समाज के व्यक्ति आसीन हुआ करते थे। यह चिंता का विषय है। हमने विगत माह में अग्रवाल समाज के 19 उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जो जज के रूप में नियुक्त हुए। उनमें 17 लड़कियां एवं 2 लड़के थे। आज की इस प्रतिस्र्पधा के युग में हमारे बच्चें डाॅक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउटेंट बनने की चाह रखते है समाज के बन्धुओं से निवेदन है वह अपने बच्चों को सिविल सेवा के लिए तैयार करें बिना इसके समाज और परिवार का उद्धार नहीं हो सकता।

परिचय सम्मेलन में परिचय दिया बेबाकी से
परिचय सम्मेलन में दस-दस युवक युवती प्रतिभागियों ने बारी बारी से मंच पर अपना सम्पूर्ण परिचय बड़ी ही बेबाकी से दिया। अपने बारे में बताते हुए भावी जीवनसाथी की कल्पना को भी साझा किया। सौ से भी ज्यादा युवक युवतियों की कुंडलियों का उनके अभिभावकों ने मिलान किया। जिनके जोड़े बनने पर सामूहिक विवाह का आयोजन भी जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के मंच पर सीए यशवंत मंगल, मिनाक्षी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सुरभि गोयल ने बड़े ही कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए मंच पर आए युवक युवतियों का परिचय करवाया।

समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
परिचय सम्मेलन के मंच पर अग्रवाल समाज की उन विभूतियों एवं प्रतिभावों का सम्मान किया गया। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया। जिसमें नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल, तारा वृद्धाश्रम के निदेशक दिपेश मित्तल, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. आरके अग्रवाल, साईकिलिंग में कीर्तिमान स्थापित करने वाले ओर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. मनीष अग्रवाल, राजकीय चिकित्सालय में हर पल हर रोगी और उसके परिजन को सेवा देने वाले राजेश अग्रवाल, भजन गायिका इशिता गोयल, गरबा रास में कौशल दिखाने वाली पूजा अग्रवाल एवं मेहंदी में सिद्धहस्त रेखा अग्रवाल को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इनकी रही मौजूदगी और सहयोग
समारोह में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, मुख्य संयोजक सुरेश अग्रवाल, महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री सीपी बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, जगदीप मंगल, संतोष गोयल, हिमकुमार ऐरन, भजनलाल अग्रवाल, आरके अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, डाॅ. प्रभा गुप्ता, अंजली गुप्ता, अंजना अग्रवाल, शीला अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, विमल मंगल, सुशीला गुप्ता, सुधा अग्रवाल, अंजना मित्तल, नीतू गुप्ता, कुसुम मेड़तिया, आशा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, कुसुम गोयल, दिपाली ऐरन, प्रिया मित्तल, संतोष पीत्ति, सुषमा झुंझुनूंवाला, डाॅ. नवनीत अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, नलिन गुप्ता, नितेश बैराठी, पंकज अग्रवाल, नीरज गुप्ता, योगेश गोयल, शोभित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हनुमान गुप्ता, राजेश अग्रवाल को प्रदेश संगठन की और से प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने सम्मानित किया।

Related Articles