राष्ट्रीय युवा दिवस पर राउमावि महनसर में विद्यार्थियों को 51 हजार के स्वेटर-जूते वितरित
राष्ट्रीय युवा दिवस पर राउमावि महनसर में विद्यार्थियों को 51 हजार के स्वेटर-जूते वितरित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
महनसर : स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। समारोह में भामाशाह एवं सरपंच प्रतिनिधि युद्धवीर सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों के लिए ₹51,000 मूल्य के 100 स्वेटर व 100 जूते तथा विद्यालय की कुक-कम-हेल्पर को स्वेटर वितरित किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ ने की। मुख्य अतिथि यशवर्द्धन सिंह शेखावत (सरपंच प्रतिनिधि) तथा विशिष्ट अतिथि उप-सरपंच विष्णुदेव महर्षि, गोविन्द प्रसाद खेतान, संजय कस्वां, कुलदीप चौमाल, राजेश जांगिड़, प्रधानाचार्य राधेश्याम, गोपाल, नवीन कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य अतिथि मंचस्थ रहे।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का तिलक-माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व विचारों पर प्रकाश डालते हुए भामाशाह युद्धवीर सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी।
उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा ने भारतीय संस्कृति, अनुशासन और अध्ययन के महत्व पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
व्याख्याता महेन्द्र सिंह लाम्बा ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन अपनाने का संदेश देते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में व्याख्याता (राजनीति विज्ञान) पद पर नव-नियुक्त रमेश कुमार मीणा बिसाऊ का विद्यालय प्रबंधन व भामाशाहों द्वारा सम्मान किया गया। समारोह का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ ने किया।
इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन, व्याख्याता सुमन बसेरा, वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, बबीता, घंसीराम धायल, सरिता, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, शायर कंवर, राधाकृष्ण, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, अनिल माथुर, सुल्तान सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000017


