[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पचेरी पुलिस ने युवा दिवस पर आयोजित किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को थाने का भ्रमण कराया, पुलिस कार्यप्रणाली से कराया परिचित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

पचेरी पुलिस ने युवा दिवस पर आयोजित किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को थाने का भ्रमण कराया, पुलिस कार्यप्रणाली से कराया परिचित

पचेरी पुलिस ने युवा दिवस पर आयोजित किया विशेष जागरूकता कार्यक्रम, विद्यार्थियों को थाने का भ्रमण कराया, पुलिस कार्यप्रणाली से कराया परिचित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मधु दहिया 

पचेरी : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में हर वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है, पचेरी कलां पुलिस थाने ने एक सराहनीय पहल की। एसपी ज्योती उपाध्याय निर्देशन में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और पुलिस-जनता के बीच सहयोग को और मजबूत बनाना था। थानाधिकारी बनवारीलाल यादव ने छात्र-छात्राओं को मालखाने (अपराध स्थल से जब्त सामग्री रखने की जगह) और हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण करवाया गया। साथ ही विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, महिला एवं बाल सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव, राजकॉप सिटिजन ऐप व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया। संवाद के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा। कार्यक्रम ने उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। इस पहल की सराहना स्कूल स्टाफ और साथ आए अभिभावकों ने भी की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित करने और समाज में पुलिस की छवि को बेहतर बनाने में बहुत सहायक सिद्ध होती हैं

Related Articles