नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ के प्रचार को लेकर जिंगल बेल रथ रवाना, गांव-गांव जाकर जगाएगा साक्षरता की अलख
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ के प्रचार को लेकर जिंगल बेल रथ रवाना, गांव-गांव जाकर जगाएगा साक्षरता की अलख
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ‘उल्लास’ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्ट्रेट परिसर से जिंगल बेल साक्षरता रथ को रवाना किया गया। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश महर्षि ने बताया कि यह जिंगल बेल रथ आगामी तीन माह तक सीकर जिले के सभी 12 शिक्षा ब्लॉकों में भ्रमण करेगा। रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता एवं चुनावी साक्षरता को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी।
यात्रा प्रभारी राजेन्द्र महला ने बताया कि रथ को आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिस पर उल्लास कार्यक्रम से जुड़े प्रेरणादायक स्लोगन एवं संदेश अंकित हैं, ताकि आमजन आसानी से कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजपाल यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, समन्वयक राकेश कुमार लाटा (पूर्व साक्षरता अधिकारी), यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, पुलिस उपाधीक्षक (शहर) संदीप सिंह, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अनु शर्मा, विकास चौधरी, अनिल शर्मा सहित साक्षरता कार्यालय के मुकेश कुमार, भारत सैन, दिनेश सैनी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने विश्वास जताया कि यह साक्षरता रथ जिले में शिक्षा और जागरूकता को नई दिशा देगा तथा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000094


