[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में अवैध कैंपर वाहनों पर गिरी गाज, सवारी ढोने वाली 5 गाड़ियां जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में अवैध कैंपर वाहनों पर गिरी गाज, सवारी ढोने वाली 5 गाड़ियां जब्त

रींगस में अवैध कैंपर वाहनों पर गिरी गाज, सवारी ढोने वाली 5 गाड़ियां जब्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : सीकर जिले के रींगस शहर व आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से सवारी ढोने वाली कैंपर गाड़ियों के खिलाफ पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सख्त कार्रवाई की। रींगस–खाटूश्यामजी मार्ग पर चल रही 5 कैंपर गाड़ियों को नियमों के उल्लंघन के चलते जब्त किया गया।

परिवहन निरीक्षक राजीव जैन ने बताया कि जांच के दौरान इन कैंपर वाहनों में अवैध रूप से सीटें व हूड लगाए जाने का मामला सामने आया। ऐसे संशोधन मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न करते हैं।

संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया, जिससे अवैध रूप से संचालित वाहनों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को नियमों की पालना करने की सख्त हिदायत दी और चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध परिवहन पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles