सीकर में दो एटीएम लुटेरों को पकड़ा, गांजा तस्कर अरेस्ट:अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया
सीकर में दो एटीएम लुटेरों को पकड़ा, गांजा तस्कर अरेस्ट:अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया
सीकर : सीकर जिले में पुलिस ने नशा तस्करी और बड़ी एटीएम लूट के मामलों में अहम कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोकुलपुरा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी के एक आरोपी को पकड़ा है, वहीं उद्योग नगर थाना पुलिस ने 32.69 लाख रुपए की एटीएम लूट के मामले में दो शातिर बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
325 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
गोकुलपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गुढाखुर्द गांव में संदिग्ध गतिविधि देख एक व्यक्ति को रोका। पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश कर रहे आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की थैली में 325 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान गुढाखुर्द निवासी भागचंद मुवाल (52) पुत्र पोखरमल जाट के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह खंडेला क्षेत्र से गांजा लाकर अपने गांव में बेचता था। पुलिस आरोपी से नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
32.69 लाख की एटीएम लूट के दो आरोपी दबोचे
इधर, उद्योग नगर थाना पुलिस ने जयपुर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 12 जुलाई 2025 को हुई 32.69 लाख रुपए की लूट के मामले में दो आरोपियों को झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरसद उर्फ मुल्ला और अरसद के रूप में हुई है। दोनों ने अलसुबह एटीएम को काटकर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों और लूट की रकम के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और आरोपियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000114


