SFI ने कॉलेज गेट पर की तालाबंदी:सुबह 8 बजे की परीक्षा 10 बजे से कराने की मांग
SFI ने कॉलेज गेट पर की तालाबंदी:सुबह 8 बजे की परीक्षा 10 बजे से कराने की मांग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : छात्र संगठन एसएफआई ने आज शेखावाटी विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाओं के समय में संशोधन और एसएनकेपी महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा केंद्र दूरस्थ निजी महाविद्यालयों में दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। संगठन ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर धरना दिया और प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसएफआई नीमकाथाना के जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया है। संगठन इस समय सारणी का विरोध कर रहा है क्योंकि वर्तमान में अत्यधिक ठंड पड़ रही है।यादव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले विद्यार्थियों के लिए सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल है। यातायात की समस्या और कड़ाके की ठंड के कारण छात्रों को सुबह 7 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना पड़ता है, जो एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने लड़कियों के लिए विशेष चिंता व्यक्त की, क्योंकि कोहरा 11 बजे तक भी नहीं छंटता, ऐसे में सुबह 5 बजे घर से निकलना सुरक्षित नहीं है।इसके अतिरिक्त, एसएफआई ने एसएनकेपी महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र दूर स्थित निजी महाविद्यालयों में दिए जाने पर भी आपत्ति जताई।
इस दौरान जिला महासचिव विक्रम यादव, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल सैनी, जिला संयुक्त सचिव किरण सैनी, मयंक शर्मा, महाविद्यालय अध्यक्ष अंकित गुर्जर, इकाई सचिव दीपक रावत, उपाध्यक्ष अमित चेची, पिंकी सैनी, मोहित यादव, रोहित यादव, पुष्कर, राहुल, अंकित सैनी, विकास जैफ, रोहित जैफ, राजपाल जैफ, पीयूष जैफ, संजय जैफ, हिमांशु वर्मा, कानाराम गुर्जर और अश्विन जिलोवा सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000018


