मोरारका कॉलेज का परीक्षा-केंद्र बदलने पर स्टूडेंट्स ने किया विरोध:कॉलेज के तीनों गेटों पर जड़ा ताला, एकजुट हुए छात्र संगठन
मोरारका कॉलेज का परीक्षा-केंद्र बदलने पर स्टूडेंट्स ने किया विरोध:कॉलेज के तीनों गेटों पर जड़ा ताला, एकजुट हुए छात्र संगठन
झुंझुनूं : झुंझुनूं के मोरारका राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदले जाने के फैसले पर विवाद गहरा गया है। शेखावाटी विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय के खिलाफ सोमवार को छात्रों ने कॉलेज परिसर में विरोध जताया। परीक्षा केंद्र बदलाव के चलते छात्रों को शहर से बाहर या दूसरे कॉलेजों में परीक्षा देने भेजे जाने का विरोध करते हुए तीनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए और नारे लगाए गए।
परीक्षा केंद्र बदलने के फैसले पर नाराजगीशेखावाटी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मोरारका कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदले जाने के निर्णय से छात्र नाराज हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का परीक्षा केंद्र किसी अन्य जगह तय करना उनके साथ गलत है। इससे उन्हें रोजाना आने जाने में परेशानी होगी।
कॉलेज परिसर में विरोध, गेट बंद किए
सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों के नेतृत्व में स्टूडेंट्स कॉलेज परिसर पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और कॉलेज के तीनों मुख्य गेट बंद कर दिए। इस दौरान कॉलेज में पढ़ाई और दफ्तर से जुड़ा काम पूरी तरह रुक गया।
छात्र संगठनों ने दिखाई एकजुटता
इस विरोध में किसी एक संगठन के बजाय सभी छात्र संगठनों ने साथ मिलकर भाग लिया। छात्र नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक संगठन की नहीं बल्कि पूरे छात्र समुदाय की है। मौके पर छात्र नेता पंकज गुर्जर और NSUI अध्यक्ष राहुल जाखड़ मौजूद रहे और छात्रों का नेतृत्व किया।

छात्रों का कहना, फैसला छात्रों के खिलाफ
छात्र नेताओं का कहना है कि परीक्षा केंद्र को शहर से दूर या दूसरे कॉलेज में रखना छात्रों के हित में नहीं है। इससे न केवल आने जाने में दिक्कत होगी बल्कि पढ़ाई और खर्च पर भी असर पड़ेगा। छात्रों ने कहा कि ऐसे फैसले बिना छात्रों की सुविधा देखे लिए जा रहे हैं।
परीक्षा केंद्र यहीं रखने की मांग
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के जरिए विश्वविद्यालय को चेताया है कि मोरारका कॉलेज का परीक्षा केंद्र फिर से इसी कॉलेज में रखा जाए। उन्होंने कहा कि जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा।
आगे आंदोलन की चेतावनी
छात्र संगठनों ने साफ कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
पुलिस और प्रशासन रहे सतर्क
छात्रों की संख्या और विरोध को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर सतर्क नजर आया। स्थिति पर नजर रखी गई ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000217


