सामी गांव में शेखाजी मूर्ति विवाद ने पकड़ा तूल:रणवा ने प्रशासक पर लगाए गंभीर आरोप, सुरेंद्र शेखावत बोले- कानून से नहीं होगा समझौता
सामी गांव में शेखाजी मूर्ति विवाद ने पकड़ा तूल:रणवा ने प्रशासक पर लगाए गंभीर आरोप, सुरेंद्र शेखावत बोले- कानून से नहीं होगा समझौता
धोद : धोद इलाके के सामी गांव में महाराव शेखाजी की मूर्ति को लेकर विवाद गहरा गया है। बीते दिन गांव में छावनी जैसी स्थिति बनी रही, जहां सीकर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों के थानाधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
इस विवाद के संबंध में, बीजेपी नेता हरिराम रणवा ने सांगलिया गांव में तेजा सेना द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “हम शेखाजी की मूर्ति लगाने के खिलाफ नहीं हैं। हम तेजाजी का जितना आदर करते हैं, उतना ही शेखाजी का भी करते हैं, लेकिन यह सब कुछ कानून के दायरे में होना चाहिए।”
रणवा ने सामी प्रशासक सुरेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस मामले में कोई दोषी है तो वो केवल सामी प्रशासक दोषी है, उन्होंने दातारामगढ़ के एसडीएम और अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए।
इसके जवाब में, सामी प्रशासक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कल शाम अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा, “मैंने जो कार्य किया है, वह पूरी तरह से कानून के अनुरूप है। मैं अपने सिद्धांतों पर अटल हूं, और अगर इसके लिए मुझे जेल जाना पड़ा, तो मैं तैयार हूं।”
शेखावत ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग मूर्ति हटाने की बात करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह मूर्ति केवल सुरेंद्र सिंह की नहीं है, बल्कि इसके पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है।
सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी नेता हरिराम रणवा पर भी कड़ा पलटवार करते हुए कहा, “हरिराम मेरे बड़े हैं, और मैंने राजनीति में उनसे बहुत कुछ सीखा है। लेकिन जब बात शेखाजी की मूर्ति की आएगी, तो मैं इस वंश का एक छोटा सा अंश हूं। मैं इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक समझौता नहीं कर सकता।”
सुरेंद्र सिंह ने तेजाजी मंदिर में तेजा सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “जिस तेजा मंदिर में आज तेजा सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, वह किसी समाज की राजनीति का अड्डा नहीं है, बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है। आज वहां जाट समाज, राजपूत समाज के खिलाफ सभा करता है, इसे राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।”
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000115


