खंडेला में बुजुर्ग को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा:दो सोने की अंगूठी लेकर बदमाश फरार, रास्ता पूछने के बहाने रोका था
खंडेला में बुजुर्ग को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा:दो सोने की अंगूठी लेकर बदमाश फरार, रास्ता पूछने के बहाने रोका था
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बुजुर्ग को नशीला पाउडर सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाश मौके से सोने की दो अंगूठियां लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया-आरोपी सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे। उनमें से एक साधु के कपड़ों में था, जिससे पीड़ित बुजुर्ग को कोई संदेह नहीं हुआ। बदमाशों ने पहले बुजुर्ग से रास्ता पूछा।
लूट के बाद बदमाश मौके से फरार
बातचीत के दौरान उन्होंने बुजुर्ग को नशीला पाउडर सुंघा दिया, जिससे उन्हें चक्कर आने लगे और वे असहज हो गए। नशीले पाउडर के असर से होश खोते ही बदमाशों ने उनके हाथों से दो सोने की अंगूठियां लूट लीं और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान बालूराम सैनी (70), निवासी भगतों की ढाणी, खंडेला के रूप में हुई है। घटना के बाद बालूराम सैनी ने खंडेला थाने में पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही खंडेला थाना पुलिस हरकत में आई और आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा संदिग्धों की तलाश जारी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999970


