[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर के नवा गांव में जंगली जानवर का हमला:दो भेड़ों की मौत, एक घायल; ग्रामीणों में दहशत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर के नवा गांव में जंगली जानवर का हमला:दो भेड़ों की मौत, एक घायल; ग्रामीणों में दहशत

सादुलपुर के नवा गांव में जंगली जानवर का हमला:दो भेड़ों की मौत, एक घायल; ग्रामीणों में दहशत

सादुलपुर : सादुलपुर के पास गांव नवा में बीती रविवार रात एक जंगली जानवर ने मवेशियों पर हमला कर दिया। घटना में दो भेड़ों की मौत हो गई। जबकि एक भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका उपचार चल रहा है। लगातार हो रहे इन हमलों से गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

रात में भेड़ों की आवाज सुनकर बाहर निकले लोग

गांव के निवासी सोमवीर, आजाद और होशियार सिंह ने बताया कि उनके बाड़े में लगभग 20 भेड़-बकरियां बंधी हुई थीं। देर रात करीब दो बजे भेड़-बकरियों के शोर की आवाज सुनकर होशियार सिंह बाहर निकले। उन्होंने एक जंगली जानवर को भागते हुए देखा।

बाड़े में देखने पर एक भेड़ मृत पाई गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल थी जिसने बाद में दम तोड़ दिया। एक अन्य भेड़ घायल अवस्था में मिली, जिसका इलाज किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 5 जनवरी को भी गांव में एक बाड़े में जंगली जानवर घुस आया था, जिसमें करीब एक दर्जन भेड़ों की मौत हो गई थी। इन लगातार हमलों से ग्रामीणों में भारी दहशत है और वे अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

प्रभावी कदम उठाने की मांग

घटना की सूचना वन विभाग, पुलिस और उपखंड अधिकारी को दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली जानवर की पहचान कर उसे पकड़ने या आबादी से दूर करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Related Articles