[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समाज में दिया संदेश‌ बड़ी ही सादगी के साथ सगाई की रस्म अदा की समीर खान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समाज में दिया संदेश‌ बड़ी ही सादगी के साथ सगाई की रस्म अदा की समीर खान

समाज में दिया संदेश‌ बड़ी ही सादगी के साथ सगाई की रस्म अदा की समीर खान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर ‌ वन विहार कॉलोनी में 10 जनवरी, 2026, सगाई की रश्म । सलीम ख़ान मुन्याण प्रिन्सिपल के बेटे समीर खान की सगाई, सादगी के साथ एक रूपये नारियल में, सिकंदर खान दुलेखानी एन.आर.आई की लड़की के साथ, गणमान्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में, चूरू मे संपन्न हुई। लड़का डीईओ नूर मोहम्मद खान का दोहिता और शौकत अली खान झारिया रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर का भतीजा है। लड़की रि. प्रिन्सिपल नज़ीर मोहम्मद खान महरीवालो के साले की पोती और एएसआई अयूब खान पितिसर की भतीजी है।

दोनों ही शिक्षित परिवार हैं, सादगी का परिचय देकर समाज को, एक संदेश देने की कोशिश की है। मुझे य़ह ‌ फेक्शन अटेंड करने का मौका मिला और मैं इस सादगी पूर्ण दावत का हिस्सेदार बना, इस बात की मुझे खुशी हुई, इसलिए सोचा कि मैं यह बात समाज में भी ‌ बेहतरीन संदेश के लिए शेयर करूं ।

प्रोग्राम में डॉ इकराम हुसैन,‌ डॉ मोहम्मद आरिफ खान, ‌ पूर्व पीएम ओ डॉ एफ एच गोरी, अयूब खान रिटायर्ड एडिशनल एसपी, भँवर खान ‌ रिटायर्ड ए डी ई ओ, ‌नूर मोहम्मद खान ‌ रिटायर्ड आबकारी अधिकारी, नज़ीर मोहम्मद खान ‌रिटायर्ड प्रिन्सिपल, अयूब खान एएसआई, यूनुस खान भाई खानी, याक़ूब खान मुन्याण, कैप्टन जसवंत खान, जंग शेर खान, कासिम खान रिटायर्ड प्रिन्सिपल, उम्मेद खान रिटायर्ड प्रिन्सिपल, मुबारक खान पहाड़ियांन जेजेएन, दाऊद खान भाई खानी डाडुन्दा, उम्मेद खान भीमसर, असगर खान, अब्बास खान अखाण और समस्त ‌मुन्याण एवं ‌दूल्हेखानी परिवार ने शिरकत की। काफी तादाद में मौजिज लोग उपस्थित रहे।इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी मेंबर्स भी शामील रहे।

Related Articles