युवा दिवस पर सीकर में एबीवीपी की स्वामी विवेकानंद संकल्प यात्रा, युवाओं को राष्ट्रभावना व नशामुक्ति का दिया संदेश
युवा दिवस पर सीकर में एबीवीपी की स्वामी विवेकानंद संकल्प यात्रा, युवाओं को राष्ट्रभावना व नशामुक्ति का दिया संदेश
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से युवा दिवस के तहत सीकर शहर में स्वामी विवेकानंद संकल्प यात्रा निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रभावना से जोड़ना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश देना रहा।
संकल्प यात्रा का शुभारंभ कल्याण सर्किल से हुआ, जिसे धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा और जिला खेल अधिकारी विजेंद्र पाल सिंह ने एबीवीपी का ध्वज लहराकर रवाना किया। यात्रा कल्याण सर्किल से तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड, जाट बाजार, सूरजपोल गेट, घंटाघर, दूजोद गेट और महामंदिर रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुंची, जहां इसका समापन हुआ।
एबीवीपी की जिला संयोजक तपिका भारद्वाज ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस युवा संदेश यात्रा के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय चेतना, अनुशासन और भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा का प्रमुख संदेश युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण में लगाने का है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्रहित में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं और राष्ट्रभक्ति की भावना को आमजन तक पहुंचाएं। यात्रा में एबीवीपी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और छात्र मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999887


