[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्यालोदड़ा स्कूल में छात्रों की सुरक्षा बढ़ी:कालका माता एसोसिएशन ने लगाए 1 लाख के CCTV कैमरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

स्यालोदड़ा स्कूल में छात्रों की सुरक्षा बढ़ी:कालका माता एसोसिएशन ने लगाए 1 लाख के CCTV कैमरे

स्यालोदड़ा स्कूल में छात्रों की सुरक्षा बढ़ी:कालका माता एसोसिएशन ने लगाए 1 लाख के CCTV कैमरे

पाटन : पाटन क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल स्यालोदड़ा में छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कालका माता इंडस्ट्रियल एसोसिएशन स्यालोदड़ा ने स्कूल परिसर में लगभग 1 लाख रुपए की लागत से ये कैमरे स्थापित किए हैं। इन कैमरों से अब स्कूल की गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सकेगी।

कालका माता इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरणमल जांगिड़ के नेतृत्व में अरुण यादव, संदीप चौधरी, नरेंद्र सिंह, शिवराम गुर्जर, रमेश बड़सरा, सुरेंद्र खटाना, कमलेश, रामानंद शर्मा, नवीन चौधरी, विक्रम गुर्जर, विनोद गुर्जर, अनिल चंदेला, जितेंद्र शर्मा, कमलेश चौधरी, जितेंद्र दांगी, हरफूल, शिम्बू दयाल जांगिड़ और संतोष सैनी सहित सभी सदस्यों ने इस पहल में योगदान दिया। उन्होंने स्कूल के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए स्कूल प्रशासन ने संस्था को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सम्मान एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना से बच्चों की सुरक्षा, अनुशासन और पारदर्शिता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इससे अभिभावकों का भरोसा भी मजबूत होगा। प्रधानाचार्य ने कालका माता इंडस्ट्रियल एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे प्रयास शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक होते हैं।

Related Articles