फतेहपुर के जानकी वल्लभ मंदिर में गोदंबा-रंगनाथ विवाह:भगवान रंगनाथ और गोदंबा जी को जयमाला पहनाई, खीरान का भोग लगाया
फतेहपुर के जानकी वल्लभ मंदिर में गोदंबा-रंगनाथ विवाह:भगवान रंगनाथ और गोदंबा जी को जयमाला पहनाई, खीरान का भोग लगाया
फतेहपुर : फतेहपुर में दिसंबर से चल रहे गोदंबा महोत्सव धनुर्मास उत्सव के तहत रविवार को जानकी वल्लभ मंदिर में गोदंबा जी का भगवान रंगनाथ के साथ विवाह उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान रंगनाथ और गोदंबा जी को जयमाला पहनाई गई। श्रद्धालुओं ने “गोरी गोरी गोदा सांवले रंगनाथ ब्याह रचायो गोदा रंग के साथ” जैसे भजन गाकर उत्सव मनाया।
शहर के जानकी वल्लभ मंदिर में एक महीने तक चलने वाले धनुर्मास महोत्सव का ये 27वां दिन था, जब गोदंबा और रंगनाथ भगवान का विवाह उत्सव मनाया गया। मंदिर के महंत संत गोपेशाचार्य महाराज ने पूजा-अर्चना कर आरती की।

इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों और महिलाओं को प्रसाद वितरित किया गया। महिलाओं ने मंगलगीत गाकर गोदंबा विवाह महोत्सव की खुशियां मनाईं।
रमेश शर्मा ने बताया कि 27वां दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन भगवान गोदंबा और रंगनाथ का विवाह होता है, जिसके उपलक्ष्य में कई तरह के पकवान और मिठाइयों का वितरण किया जाता है। महोत्सव के दौरान एक महीने तक प्रतिदिन क्विंटलों प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता है।
सिंहासन पर भगवान रंगनाथ और गोदंबा जी की प्रतिमाएं विराजमान थीं। गोदंबा कल्याण उत्सव की एक खास विशेषता यह रही कि भगवान रंगनाथ (नृत्यगोपाल) को गोदंबा जी की उतारी हुई माला पहनाई गई और भगवान को खीरान का भोग लगाया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1999884


