फतेहपुर के डॉ. अमरिश सोनी को ‘सिल्वर स्टार अवॉर्ड’:भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा
फतेहपुर के डॉ. अमरिश सोनी को 'सिल्वर स्टार अवॉर्ड':भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा
फतेहपुर : फतेहपुर निवासी और जीएवी इंटरनेशनल स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. अमरिश सोनी को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (BSG) का प्रतिष्ठित ‘सिल्वर स्टार अवॉर्ड’ प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें बालोद, छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी के दौरान शनिवार को एक गरिमामय समारोह में दिया गया। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
डॉ. सोनी को यह सम्मान स्काउट-गाइड आंदोलन के प्रति उनके निरंतर समर्पण, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और युवाओं में सेवा, अनुशासन तथा नेतृत्व के मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।

इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल ने डॉ. अमरिश सोनी को ‘सिल्वर स्टार अवॉर्ड’ मिलने पर हार्दिक बधाई दी। डॉ. खंडेलवाल ने अपने संबोधन में बताया कि ये रोवर-रेंजर की पहली राष्ट्रीय जम्बूरी है, जबकि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की कुल 19 राष्ट्रीय जम्बूरी पहले आयोजित हो चुकी हैं।

डॉ. अमरिश सोनी की इस उपलब्धि पर चिकित्सा जगत, स्काउट-गाइड परिवार, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकगण, अभिभावक और सहयोगियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह सम्मान उनके व्यक्तिगत योगदान के साथ-साथ चिकित्सा और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके सतत प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता का प्रतीक है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 1999879


