[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोयल गांव की खानपुरिया की ढाणी में पेयजल संकट:हर घर जल योजना में 2 हजार रुपये वसूली का आरोप, 3 साल से पानी नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोयल गांव की खानपुरिया की ढाणी में पेयजल संकट:हर घर जल योजना में 2 हजार रुपये वसूली का आरोप, 3 साल से पानी नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

लोयल गांव की खानपुरिया की ढाणी में पेयजल संकट:हर घर जल योजना में 2 हजार रुपये वसूली का आरोप, 3 साल से पानी नहीं, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के लोयल ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित खानपुरिया की ढाणी में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि जल जीवन मिशन के तहत तीन साल पहले पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हुई है।कुरड़ाराम काजला और रोहिताश काजला ने बताया कि पानी न मिलने के कारण ग्रामीणों को आस-पास के कुओं से पानी लाना पड़ता है। इससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

मंजू देवी और कमला देवी सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन के लिए प्रति घर दो हजार रुपये वसूले गए, जबकि यह योजना निशुल्क है। उन्होंने बताया कि उनके पांच घरों से कुल दस हजार रुपए लिए गए, लेकिन न तो पानी मिला और न ही राशि वापस की गई।योगेंद्र काजला ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर 15 से अधिक बार शिकायत दर्ज कराई है। पीएचडी विभाग को भी कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला और कोई ठोस समाधान नहीं हुआ।

विरोध प्रदर्शन में तारा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, उषा देवी, करीना देवी, कनिका, कुरड़ाराम काजला, रोहिताश काजला, सुरेंद्र काजला, अनिल कुमार और शीशराम काजला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू करने, वसूली गई राशि वापस करने और जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related Articles