लोहिया महाविद्यालय में निःशुल्क ‘एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम-2026’ आयोजित, 125 से अधिक युवाओं को मिला रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन
लोहिया महाविद्यालय में निःशुल्क 'एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम-2026' आयोजित, 125 से अधिक युवाओं को मिला रोजगारोन्मुखी मार्गदर्शन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में बेरोज़गार युवाओं के नेतृत्व विकास, कौशल संवर्धन एवं रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के उद्देश्य से एस्पायर इंस्टीट्यूट के सहयोग से एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम2026 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 125 से अधिक विद्यार्थियों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने और वैश्विक अवसरों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए एस्पायर लीडरशिप प्रोग्राम 2026 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
एस्पायर इंस्टीट्यूट की ओर से डॉ. अजीत योगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नौ सप्ताह का पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें संप्रेषण कौशल, नेतृत्व क्षमता, रेज्यूमे निर्माण, इंटरव्यू तैयारी एवं करियर मार्गदर्शन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर एस्पायर से जुड़े डॉ. केशव शर्मा एवं डॉ. अभिषेक शर्मा भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. अरविंद शर्मा, प्रो. दिनेश चारण, डॉ. प्रशांत कुमार शर्मा, डॉ. रमेश कुमार सनेल, मोनिका शेखावत, वंदना कुमारी, उम्मेद गोठवाल, पूजा प्रजापत एवं विभा पारीक सहित अनेक संकाय सदस्यों ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ. एम. एम. शेख ने जानकारी दी कि जो विद्यार्थी अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे 21 जनवरी तक पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शेख के अनुसार यह नौ सप्ताह का पूर्णतः निःशुल्क ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसकी अवधि 04 फरवरी 2026 से 07 अप्रैल 2026 तक निर्धारित की गई है। अंत में महाविद्यालय प्रशासन ने ऐसे कार्यक्रमों को युवाओं के समग्र विकास एवं रोजगारोन्मुख तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे जुड़ने की अपील की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000504


