[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर पुलिस ने 22 लाख की चोरी का खुलासा किया:आरोपी से अब तक 13.85 लाख नकद, लैपटॉप और अपाचे बाइक बरामद; हैदराबाद से किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर पुलिस ने 22 लाख की चोरी का खुलासा किया:आरोपी से अब तक 13.85 लाख नकद, लैपटॉप और अपाचे बाइक बरामद; हैदराबाद से किया गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ने 22 लाख की चोरी का खुलासा किया:आरोपी से अब तक 13.85 लाख नकद, लैपटॉप और अपाचे बाइक बरामद; हैदराबाद से किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : फतेहपुर में 22 लाख रुपए की नकदी चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक कमल कुमार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख रुपए नकद और एक अपाचे बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई आरोपी से गहन पूछताछ के बाद की गई।

13 लाख नकद अपाचे बाइक बरामद

कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया- इससे पहले पुलिस ने आरोपी से 5 लाख 85 हजार रुपए नकद और एक लैपटॉप बरामद किया था। अब तक कुल 13 लाख 85 हजार रुपए नकद और एक अपाचे बाइक जब्त की जा चुकी है। आरोपी कमल ने 3 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवाए थे, जिन्हें भी पुलिस ने फ्रीज करवा दिया है।

4 दिन पहले की थी चोरी

यह मामला 4 जनवरी को सामने आया था, जब वार्ड नंबर 44 निवासी विनोद कुमार पुत्र द्वारका प्रसाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनके दो भाई इटली जा रहे थे और एजेंट को देने के लिए 22 लाख रुपए घर की अलमारी में रखे थे। बाद में जब पैसे संभाले गए तो वे गायब मिले।

आरोपी ने रसमलाई खिलाकर किया बेहोश

विनोद कुमार की मां ने पुलिस को बताया- आरोपी कमल ने उन्हें अपनी धर्म की मां बना रखा था। एक दिन कमल घर पर रसमलाई लेकर आया और उनकी मां को खिला दी। रसमलाई खाने के बाद उनकी मां काफी समय तक ठीक से होश में नहीं थीं।

धर्म का बेटा होने के कारण मां ने कमल पर भरोसा किया था। हालांकि, जब घर से पैसे गायब मिले, तो शक की सुई कमल पर ही अटक गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

चोरी कर महंगे होटल में कर रहा था मौज-मस्ती

पुलिस ने बताया- चोरी करने के बाद आरोपी कमल ने महंगे कपड़े खरीदे, जूते खरीदे और लैपटॉप बाइक खरीद कर जयपुर से हवाई जहाज से बेंगलुरु चला गया, जहां उसने महंगे होटल में मौज-मस्ती की।

Related Articles