सादुलपुर में कोच मनोज पूनिया की चौथी पुण्यतिथि मनाई:अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
सादुलपुर में कोच मनोज पूनिया की चौथी पुण्यतिथि मनाई:अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
सादुलपुर : सादुलपुर के स्वर्गीय कोच मनोज पूनिया की चतुर्थ पुण्यतिथि अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नेटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान कोच जसवंत पूनिया, एडवोकेट गायत्री पूनिया, नरेंद्र सांगवान, एसीबीओ प्रथम सुनील श्योराण, यासीन खां चौहान और कृष्णदत्त शर्मा सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
एसीबीओ प्रथम सुनील श्योराण ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक सरोकारों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा इंसान बनना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे ही आने वाले समय के कृष्णा पूनिया और देवेंद्र झाझडिय़ा हैं।
एडवोकेट गायत्री पूनिया ने कहा कि मनोज पूनिया का असामयिक निधन सादुलपुर एथलेटिक्स के लिए एक अपूरणीय क्षति है। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय मनोज पूनिया के बेटे युवराज पूनिया ने खेल स्टेडियम के लिए कुर्सियां भेंट कीं। कार्यक्रम का संचालन कृष्णदत्त शर्मा ने किया, जबकि स्वर्गीय मनोज पूनिया के भाई कृष्ण पूनिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000500


