[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजीतगढ़ में देर रात भीषण आगजनी, साड़ी की दुकान जलकर राख


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजीतगढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अजीतगढ़ में देर रात भीषण आगजनी, साड़ी की दुकान जलकर राख

गर्ल्स स्कूल के पास शाकंभरी साड़ी सेंटर में लगी आग, लाखों का नुकसान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

अजीतगढ़ : श्रीमाधोपुर उपखंड के अजीतगढ़ कस्बे में देर रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिसमें एक साड़ी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना बालिका स्कूल के पास मुख्य बाजार स्थित मां शाकंभरी साड़ी सेंटर की है, जहां सोमवार रात करीब 11:30 बजे अचानक आग भड़क उठी।

आग इतनी विकराल थी कि दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। दुकान मालिक सतवीर जाट ने बताया कि इस हादसे में करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

स्थानीय लोगों ने संभाली मोर्चा

आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अजीतगढ़ में दमकल की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण रींगस से दमकल वाहन बुलवाया गया। स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और स्वयं के संसाधनों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दमकल व्यवस्था न होने से बढ़ी परेशानी

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि यदि अजीतगढ़ में दमकल केंद्र होता तो दुकान को आंशिक रूप से बचाया जा सकता था। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय में अजीतगढ़ में 5 से 7 आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां दमकल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। फिलहाल आग लगने की स्थिति में दमकल वाहन शाहपुरा या रींगस से बुलाने पड़ते हैं, जिससे समय पर राहत नहीं मिल पाती।

व्यापारियों में रोष, दमकल केंद्र की मांग

घटना के बाद अजीतगढ़ के व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने यूडीएच मंत्री के गृह क्षेत्र में आने वाले अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में शीघ्र दमकल केंद्र स्थापित करने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से जान-माल की रक्षा की जा सके।

Related Articles