सिंघाना थाना क्षेत्र के हीरवा गांव में बड़ी चोरी
संयुक्त निदेशक के पुश्तैनी मकान से एक किलो चांदी व 10 ग्राम सोने के जेवरात चोरी
सिंघाना : जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के हीरवा गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिक्षा विभाग बीकानेर में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत नत्थुराम शर्मा के पुश्तैनी मकान को निशाना बनाते हुए चोर करीब एक किलो चांदी, 10 ग्राम सोने के जेवरात और 38 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार नत्थुराम शर्मा का पुश्तैनी मकान हीरवा गांव में स्थित है, जहां पूर्व में उनके भाई ओमप्रकाश रहते थे। कुछ समय पहले ओमप्रकाश द्वारा नया मकान बना लेने के बाद पुराने मकान में गायें बांधी जाती थीं। मकान में नत्थुराम शर्मा के छोटे भाई अशोक के गहने और नगदी रखी हुई थी।
मकान के कुल 10 कमरों में से सात कमरों में ताले लगे हुए थे। शुक्रवार सुबह जब ओमप्रकाश गायों का दूध निकालने के लिए मकान पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और जांच करने पर पाया गया कि करीब एक किलो चांदी, 10 ग्राम सोने के जेवरात तथा 38 हजार रुपये नगद गायब हैं।
घटना की सूचना पर गाडाखेड़ा चौकी प्रभारी विष्णुदत्त मीणा एवं एएसआई राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद डॉग स्क्वॉयड और एमओबी टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चोर रात के समय मकान की पीछे की दीवार से अंदर घुसे और सात कमरों के ताले तोड़कर तीन खुले कमरों सहित सभी 10 कमरों को अच्छी तरह खंगाला। इसके बाद वे जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश तेज कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009873


