लक्ष्मणगढ़ में मतदाता सूची से नाम कटने पर विरोध:कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बिना सूचना के नाम हटाए जाने पर लोगों में आक्रोश
लक्ष्मणगढ़ में मतदाता सूची से नाम कटने पर विरोध:कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, बिना सूचना के नाम हटाए जाने पर लोगों में आक्रोश
लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत बठोठ में मतदाता सूची से नाम काटे जाने के विरोध में बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटड़ के नेतृत्व में दिया गया। नरेंद्र बाटड़ ने बताया- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्थायी मतदाताओं के नाम बिना किसी उचित सूचना या सुनवाई के मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि विभिन्न समाज को लोग कई वर्षों से यहां रह रहें है जो नियमित रूप से मतदान करते आ रहे हैं।
आजादी के पहले से रह रहे लोगों के काटे नाम
ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास पट्टाशुदा मकान हैं और वे आजादी से पहले से ही गांव में निवास कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मताधिकार से वंचित किया जा रहा है, जिसे वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन मान रहे हैं।
सूची में नाम दोबारा जोड़ने की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी पात्र मतदाताओं के नाम तुरंत मतदाता सूची में दोबारा जोड़े जाएं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो जनहित में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बगड़िया, पूर्व सरपंच कुलदीप बाटड़ और एडवोकेट राजेंद्र सियाग सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000323


