सरदारशहर में देवासर माइनर पर किसानों का धरना:घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, बोले-दर्ज मामले वापस लिए जाएं
सरदारशहर में देवासर माइनर पर किसानों का धरना:घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, बोले-दर्ज मामले वापस लिए जाएं
सरदारशहर : सरदारशहर में देवासर माइनर पर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसान घटिया सामग्री के उपयोग और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों की मुख्य मांग है कि जब तक उन पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, तब तक धरना जारी रहेगा।किसान नेता और तहसील अध्यक्ष रामकरण भाम्भू ने बताया कि देवासर माइनर के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जब किसानों ने ठेकेदार की शिकायत की, तो उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया गया।
एक अन्य किसान नेता रामकृष्ण छिम्पा ने चेतावनी दी कि यदि जांच के बाद माइनर के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग सुनिश्चित नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
1 और 2 जनवरी को करेंगे प्रदर्शन
धरने पर मौजूद किसानों ने घोषणा की कि 1 जनवरी को नहर मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद, 2 जनवरी को सरदारशहर उपखंड अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसमें पूरे उपखंड क्षेत्र के किसान भाग लेंगे।
ये रहे मौजूद
धरने के तीसरे दिन किसान सभा अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, भानीपुरा तहसील मंत्री साँवरमल मेघवाल, मानाराम पोटलिया, मोतीलाल स्वामी, महावीर कुलहरी, फुसाराम पोटलिया, भजनलाल, लालचंद चौधरी, लालचंद वेद, राजेंद्र सारण और नरेश सारण सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017262


