[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानोली के वेद की ढाणी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:175 यूनिट ब्लड संग्रहित, युवाओं-महिलाओं ने लिया भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानोली के वेद की ढाणी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:175 यूनिट ब्लड संग्रहित, युवाओं-महिलाओं ने लिया भाग

रानोली के वेद की ढाणी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर:175 यूनिट ब्लड संग्रहित, युवाओं-महिलाओं ने लिया भाग

रानौली : रानोली की वेद की ढाणी ग्राम पंचायत में रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 175 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें आसपास के युवाओं और महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सरपंच प्रतिनिधि बुद्धा राम कुमावत ने बताया कि यह शिविर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

रक्त संग्रह का कार्य एचसीजी हॉस्पिटल नवजीवन ब्लड सेंटर की टीम ने किया। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। चिकित्सकीय टीम ने रक्तदाताओं की आवश्यक जांच के बाद सुरक्षित ढंग से रक्त एकत्र किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमार, बीरबल ठेकेदार, डॉ. रमेश, कैलाश मास्टर और एडवोकेट प्रहलाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles