[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

5 किसानों के खेत के गेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार:CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की गाड़ी ट्रेस कर पहुंची पुलिस, 5 गेट बरामद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

5 किसानों के खेत के गेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार:CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की गाड़ी ट्रेस कर पहुंची पुलिस, 5 गेट बरामद

5 किसानों के खेत के गेट चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार:CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की गाड़ी ट्रेस कर पहुंची पुलिस, 5 गेट बरामद

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में किसानों के खेत के गेट चुराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक ही रात में पांच किसानों के खेत के गेट चुरा लिए थे। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी के आधार पर मामले की इनवेस्टीगेशन की। आरोपियों के पास से पांच लोहे के गेट भी बरामद किए गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपी

दादिया थाना पुलिस के SHO बुद्धिप्रसाद ने बताया- मामले में दो आरोपी सुरेंद्र कुमार उर्फ राहुल (20) पुत्र दानाराम जाट और दिनेश पुत्र राकेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया है। 26 दिसंबर को बनवारीलाल सहित थाना इलाके के पांच किसानों ने संयुक्त रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय चोर उनके खेतों के लोहे के गेट चुराकर ले गए।

आरोपियों की तलाश में पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी को आइडेंटिफाई कर लिया। संदिग्ध गाड़ी के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उनके पास से पांचों गेट भी बरामद कर लिए गए। अब आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों पर पहले कोई मुकदमा नहीं है।

Related Articles