पलसाना में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर:खंडेला रोड, सीकर-जयपुर रोड से ठेले, बोर्ड हटाए, दुकानदारों को चेतावनी
पलसाना में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर:खंडेला रोड, सीकर-जयपुर रोड से ठेले, बोर्ड हटाए, दुकानदारों को चेतावनी
पलसाना : पलसाना कस्बे में बढ़ती अतिक्रमण और जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अधिशासी अधिकारी (ईओ) रवीना चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत खंडेला रोड, सीकर-जयपुर रोड और रामलीला मैदान सहित प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया।
खंडेला रोड पर लगातार लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई की गई। सड़क किनारे दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान, ठेले, तख्त और अस्थाई दुकानों के कारण मार्ग संकरा हो रहा था, जिससे यातायात बाधित होता था।
अभियान के दौरान सभी अवैध अतिक्रमण, दुकानों के बाहर लगे बोर्ड, खंभों पर टंगे बैनर और होटलों, ठेलों व चाय की थड़ियों पर लगे विज्ञापन हटाए गए। इस कार्रवाई से सड़कें और फुटपाथ साफ हुए, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को राहत मिली।

ईओ रवीना चौधरी ने बताया कि क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे गए सामान को हटाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। रामलीला मैदान में अव्यवस्थित ढंग से लगाए गए ठेलों पर भी कार्रवाई की गई।
ईओ ने बताया कि नगर पालिका ने पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करवाई थी और दुकानदारों को बुधवार तक का समय दिया गया था। निर्धारित समय सीमा में सामान न हटाने पर यह कार्रवाई की गई।

ईओ ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि वे समय पर अपना सामान नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर सामान जब्त भी किया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि कस्बे को सुव्यवस्थित और जाममुक्त बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसके लिए आम जनता का सहयोग आवश्यक है।

इस अभियान के दौरान होटलों, ठेलों और चाय की थड़ियों में घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग पर भी सख्ती बरती गई। ईओ ने स्पष्ट किया कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में केवल कमर्शियल गैस सिलेंडरों का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर सिलेंडरों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ईओ चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000219


