मलिकपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने नहीं लगाने दिया मीटर, बैरंग लौटे कर्मचारी
मलिकपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीणों ने नहीं लगाने दिया मीटर, बैरंग लौटे कर्मचारी
रींगस : रींगस के मलिकपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली कंपनी के कर्मचारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के चलते कंपनी के कर्मचारियों को बिना मीटर लगाए ही वापस लौटना पड़ा। कंपनी के कर्मचारी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू करने पहुंचे थे। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने मीटर लगाने का विरोध किया।
कंपनी ने चोरी छिपे मीटर लगाने की कोशिश की-ग्रामीण
भूदाराम बगड़िया ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी छोटे गांवों को चुनकर स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारी चुपचाप आए और मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया, क्योंकि गांव के अधिकांश लोग सुबह मजदूरी के लिए निकल जाते हैं।
पोखर मल ने कहा कि क्षेत्र में लगे मौजूदा मीटर सही ढंग से काम कर रहे हैं। सरकार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए स्मार्ट मीटर लगवा रही है। स्मार्ट मीटर अधिक यूनिट रीडिंग दिखाएंगे, जिससे बिजली का खर्च बढ़ेगा। साथ ही, मोबाइल की तरह बैलेंस खत्म होने पर बिजली अपने आप बंद हो जाएगी। विरोध प्रदर्शन में भूदाराम बगड़िया के साथ बीरबल बगड़िया, पोखर बाजिया, शीशराम मंगवा, दिनेश अटल, मेवाराम रैगर, प्रकाश सहित कई महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000508


