[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर जाट बोर्डिंग का 82वां स्थापना दिवस मनाया:24 भामाशाहों ने जुटाए 11 लाख रुपए, समाज में आपसी प्रेम बढ़ाने पर दिया जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर जाट बोर्डिंग का 82वां स्थापना दिवस मनाया:24 भामाशाहों ने जुटाए 11 लाख रुपए, समाज में आपसी प्रेम बढ़ाने पर दिया जोर

सीकर जाट बोर्डिंग का 82वां स्थापना दिवस मनाया:24 भामाशाहों ने जुटाए 11 लाख रुपए, समाज में आपसी प्रेम बढ़ाने पर दिया जोर

सीकर : यहां जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान का 82 वां स्थापना दिवस गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में समाज के जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद्, पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। मौके पर रिसर्च सेंटर के विकास के लिए 11 लाख रुपए इकट्ठे हुए। समारोह में रिटायर्ड IPS महेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाज में सबको साथ लेकर चलने की जरूरत है। हमें आपसी प्रेम बढ़ाना है, खींचतान को छोड़ना है। जाट बोर्डिंग से निकली प्रतिभाओं ने देश-विदेश में परचम फहराया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीकर सांसद अमराराम ने कहा कि इसी जाट बोर्डिंग में रहकर 9वीं क्लास के आगे की पढ़ाई पूरी की। दानदाताओं के सहयोग से यहां बढ़िया क्वालिटी का कॉमरेड त्रिलोक सिंह रिसर्च सेंटर बनेगा। आज किसानों को जमीनें बचाने की जरूरत है। किसानों, जवानों और स्टूडेंट्स के खिलाफ बनने वाले कानूनों का विरोध गांवों से शुरू होगा।

कार्यक्रम में दूरदर्शन के पूर्व निदेशक साहित्यकार वेद व्यास, डॉ. श्याम महर्षि, रिटायर्ड जज रतनलाल मूंड, रिटायर्ड जज फूलचंद झाझड़िया, कर्नल राजेश भूकर, इतिहासकार डॉ. मदनलाल मीणा, ग्रामीण शिक्षण संस्थान अध्यक्ष झाबरमल, रिटायर्ड पीटीआई रामेश्वर जाखड़, पूर्व प्रधान सीताराम खीचड़ मंचस्थ थे। सभी अतिथियों ने जाट बोर्डिंग के संस्थापक त्रिलोक सिंह की जीवनी ‘जनरल त्रिलोक’ का विमोचन किया।

संस्थान के अध्यक्ष गणेश बेरवाल ने बताया कि जाट बोर्डिंग में निर्माणाधीन कॉमरेड त्रिलोक सिंह रिसर्च सेंटर के विकास के लिए अपील पर कार्यक्रम में 24 भामाशाहों के सहयोग से 11 लाख रुपए जुटाए गए। सभी लोगों ने भामाशाहों का आभार जताया। जाट बोर्डिंग से जुड़े लोगों के लिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि कार्यक्रम में सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। संचालन राजेंद्र बिरड़ा ने किया।

Related Articles