रोटरी क्लब और भामाशाह ने चार स्कूलों में बांटे स्वेटर:भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर छात्रों को मिली राहत
रोटरी क्लब और भामाशाह ने चार स्कूलों में बांटे स्वेटर:भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने पर छात्रों को मिली राहत
रींगस : रींगस में रोटरी क्लब और भामाशाह मुरलीधर व झाबर गांधी बिजारनियां ने चार सरकारी स्कूलों के छात्रों को गर्म स्वेटर वितरित किए। ये पहल राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई। भीषण सर्दी से बचाव के लिए छात्रों को स्वेटर के साथ मिठाई भी दी गई, जिससे उनके चेहरों पर खुशी दिखाई दी।
ये वितरण ग्राम पंचायत सरगोठ की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सरगोठ, महात्मा गांधी राजकीय स्कूल सरगोठ, राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गांवरियो की ढाणी और राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल गढी में किया गया। रोटरी क्लब के सह प्रांतपाल डॉ. भंवर सिंह ताखर और पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए क्लब पदाधिकारियों ने भामाशाहों को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया था।
भामाशाह झाबर गांधी बिजारनियां ने इस अवसर पर कहा कि अन्न और धन का दान कुछ समय के लिए राहत देता है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान कई पीढ़ियों तक चलता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे आगे आकर क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करें।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक काकोड़िया मोहनलाल यादव, भाजपा डेयरी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गणेश राम लोच्छीब, भग्गूराम जिंजवाड़िया और जनसेवक गोपाल खातोदिया अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने भामाशाह बिजारनियां द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की।
स्कूलों के स्टाफ कर्मचारियों ने भामाशाह बिजारनियां परिवार और रोटरी क्लब के सदस्य डॉ. अजय सक्सैना, डॉ. भंवर सिंह ताखर, सुभाष बिजारनियां, रघुनाथ जाट (एसबीआई) और सरदार सिंह मान का फूल-मालाओं और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हंसराज बिजारनियां, रोहिताश बिजारनियां, प्रकाश बिजारनियां सहित छात्र, अभिभावक, स्टाफ कर्मचारी और क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000219


