नंगली सलेदीसिंह में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित: दो महिलाओं की गोद भराई, तहसीलदार ने मौके पर निपटाईं कई समस्याएं, 14 जाति प्रमाण पत्र जारी
नंगली सलेदीसिंह में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित: दो महिलाओं की गोद भराई, तहसीलदार ने मौके पर निपटाईं कई समस्याएं, 14 जाति प्रमाण पत्र जारी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के नंगली सलेदीसिंह स्थित ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासक संदीप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर प्रभारी तहसीलदार सुनील कुमार मील एवं सह शिविर प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश तून्दवाल की देखरेख में शिविर संपन्न हुआ।
तहसीलदार सुनील कुमार मील ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा तीन खाता शुद्धिकरण, छह गिरदावरी एप लोड, सात नामांतरण तथा 14 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पंचायती राज विभाग के अंतर्गत दो शौचालय के आवेदन प्राप्त किए गए, जबकि मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत एक आवेदन भरा गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का उपचार किया गया। पशुपालन विभाग ने 54 पशुओं का उपचार किया, वहीं कृषि विभाग द्वारा संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं सामग्री का वितरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई करवाई गई तथा पालनहार योजना के तहत चार आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा 29 लोगों की आधार सीडिंग की गई।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ समस्याओं का त्वरित समाधान एक ही स्थान पर मिल जाता है। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक रहने और अपनी समस्याएं खुलकर रखने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रशासक जितेंद्र सिंह चांवरिया (बड़ाऊ), गिरदावर इंद्राज सिंह काजला, गिरदावर सुनील जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी रामजीलाल महला, पटवारी रमेश कुमार सैनी, पूर्व सरपंच मदनलाल, डॉक्टर मनोज तुन्दवाल, डॉ मुकेश कुमार, जेईएन घनश्याम नारवाल, मूलचंद सेन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974185


