[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का भव्य स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का भव्य स्वागत

अरावली मुद्दे पर कांग्रेस को खुली चुनौती!

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक नवलगढ़ : 

नवलगढ़ : अरुण चतुर्वेदी अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग, राजस्थान का मंगलवार को नवलगढ़ प्रवास रहा। नवलगढ़ सीमा पर झुंझुनूं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया, वहीं जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने पार्टी दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर अरुण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के ये दो वर्ष राजस्थान के स्वर्णिम दो वर्ष रहे हैं। हम सभी की जिम्मेदारी है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

प्रवास के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कड़ा जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जुली भाजपा सरकार को उपदेश न दें। यदि वे चाहें तो किसी भी मंच पर आकर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की एक पंक्ति बता दें, जिसमें सौ मीटर पर माइनिंग का उल्लेख हो।

उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में वर्षों से विचार चल रहा है। अदालत ने केंद्र सरकार को कमेटी गठित कर पर्यावरण, माइनिंग, कंजर्वेशन सहित सामाजिक विषयों को कवर करते हुए विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। तब तक सौ मीटर क्षेत्र को सुरक्षित रखने का कार्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया गया है।

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि भाजपा सरकार अरावली संरक्षण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 11 इंस्पेक्टरों को सस्पेंड व एपीओ करना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डूंडलोद हरफूल पुनिया, भूपेन्द्र शेखावत, भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles