[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीजा-भाई ने नवविवाहिता को घसीटा, थार में किडनैपिंग की कोशिश:लव मैरिज से नाराज चल रहे थे, ससुर पर पिस्टल तानी; पड़ोसी लाठियां लेकर आए तो दौड़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जीजा-भाई ने नवविवाहिता को घसीटा, थार में किडनैपिंग की कोशिश:लव मैरिज से नाराज चल रहे थे, ससुर पर पिस्टल तानी; पड़ोसी लाठियां लेकर आए तो दौड़े

जीजा-भाई ने नवविवाहिता को घसीटा, थार में किडनैपिंग की कोशिश:लव मैरिज से नाराज चल रहे थे, ससुर पर पिस्टल तानी; पड़ोसी लाठियां लेकर आए तो दौड़े

झुंझुनूं : लव मैरिज से नाराज भाई और जीजा ने नवविवाहिता को किडनैप कर थार में ले जाने की कोशिश की। पिस्टल, लाठी और डंडे लेकर अपने दर्जनों साथियों के साथ उसके घर में घुस कर तोड़फोड़ की। ससुर को घर के बरामदे में पकड़ लिया और कनपटी पर पिस्टल लगा दी। जैसे ही उन्हें घर के एक कमरे में नवविवाहिता नजर आई तो उसे बालों से पकड़कर घसीटते हुए थार में बैठाने की कोशिश की। इस दौरान आस पड़ोस के लोग जाग गए और लाठियां लेकर आए तो उन्हें भागना पड़ा।

विवाहिता के ससुराल वालों का आरोप है कि बदमाशों ने घर के दरवाजे तोड़ दिए, परिजनों के साथ मारपीट की और नवविवाहिता को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। वहीं ससुर के सिर पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामला झुंझुनूं के पिलानी थाना इलाके के देवरोड गांव का है।

इंस्टा पर दोस्ती, 6 महीने पहले लव मैरिज

पीड़ित अजय गुर्जर ने बताया- वह झुंझुनूं के देवरोड गांव में रहते हैं। उन्होंने 29 जुलाई 2025 को पूनम निवासी खेतड़ी (झुंझुनूं) से लव मैरिज की थी। इससे पहले दोनों 2 साल से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में थे। पूनम का रिश्ता बचपन में (जब वह मात्र 14 साल की थी) उसकी छोटी बहन के साथ ही नीमकाथाना के चला गांव में तय कर दिया गया था।

पूनम के बालिग होते ही परिजन उस पर तय किए गए रिश्ते में जाने का दबाव बनाने लगे। इसी दबाव से बचने के लिए 29 जुलाई 2025 को दोनों ने जयपुर के झोटवाड़ा स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और अगले ही दिन 30 जुलाई को विवाह पंजीकरण भी करवा लिया था।

2 थार में सवार होकर आए, पड़ोसी आए तो भागे

पीड़ित अजय गुर्जर ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही हैदराबाद से घर लौटा था। साेमवार रात करीब 12:30 बजे दो थार में में सवार होकर पूनम का भाई अमित (बेसरड़ा), जीजा राजेश (डूमोली खुर्द), अंकित और खलील अपने 10-12 साथियों के साथ घर पर हमला करने पहुंचे। घर में घुसकर पिता इंद्र गुर्जर को बेरहमी से पीटा। इसके बाद बदमाशों ने उस कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ दिया जिसमें पूनम अपनी मां और बहन के साथ सो रही थी।

जैसे ही पूनम ने गेट खोला बदमाश उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले जाने लगे। शोर सुनकर जब पड़ोसी लाठियां लेकर निकले, तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। जाते-जाते आरोपी पूनम का सोने का मंगलसूत्र भी छीन ले गए।

एसपी ऑफिस गए तब भी हो चुका है जानलेवा हमला

पीड़ित अजय गुर्जर ने बताया कि शादी के बाद जब वे झुंझुनूं एसपी के सामने पेश होकर बयान दर्ज कराकर लौट रहे थे, तब भी सदर थाना इलाके में अमित और उसके साथियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर तोड़फोड़ की थी। उस वक्त डर के मारे अजय और पूनम ने पुलिस में शिकायत नहीं की और जान बचाने के लिए कई दिनों तक सीकर में छिपकर रहे।

बचपन के रिश्ते से थी नाराज

अजय ने बताया कि पूनम के परिवार ने 2021 में ही दोनों छोटी बहनों का ‘रोका’ एक साथ कर दिया था। पूनम इस रिश्ते से खुश नहीं थी। जब उसे जबरन ससुराल भेजने की तैयारी हुई, तब उसने अजय के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। पिछले कुछ महीनों से स्थिति शांत लग रही थी क्योंकि पूनम ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और अजय हैदराबाद चला गया था, लेकिन अजय के गांव लौटते ही आरोपियों ने रेकी की और हमला बोल दिया।

तस्वीरों में देखें पूरा मामला…

अजय के पिता जब रोकने के लिए आए तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पिस्टल तान दी।
अजय के पिता जब रोकने के लिए आए तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और पिस्टल तान दी।
पूनम के भाई और जीजा ने दरवाजे तोड़ दिया और पूनम को ढूंढने लगे थे।
पूनम के भाई और जीजा ने दरवाजे तोड़ दिया और पूनम को ढूंढने लगे थे।
इसी दौरान उन्हें एक कमरे से पूनम झांकती नजर आई तो उसे बाल पकड़कर घसीट कर ले जाने की कोशिश की।
इसी दौरान उन्हें एक कमरे से पूनम झांकती नजर आई तो उसे बाल पकड़कर घसीट कर ले जाने की कोशिश की।

Related Articles