रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन
युवाओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान, रक्तदान के महत्व पर दिया गया जोर
गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी में आगामी 11 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। यह शिविर सर्व समाज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि किसी जरूरतमंद की समय पर सहायता हो सके। उन्होंने सभी युवाओं से इस पुनीत एवं नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
एडवोकेट किशन गोरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर घूमचक्कर विवेकानंद सर्किल स्थित मोदियों की धर्मशाला में प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। शिविर के दौरान अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट, गुढ़ा गौड़जी के प्रभारी दिनेश सांखला, पवन कुमावत, विष्णु सिंह राठौड़, अशोक कुमावत, रणवीर सिंह, तनुज कुमावत, डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1973090


