सिंघाना पुलिस ने फायरिंग मामले में दो आरोपी पकड़े:मुख्य आरोपी सहित हथियार सप्लायर गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
सिंघाना पुलिस ने फायरिंग मामले में दो आरोपी पकड़े:मुख्य आरोपी सहित हथियार सप्लायर गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
सिंघाना : सिंघाना पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सहित हथियार उपलब्ध कराने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। थानाधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि डुमोली कलां निवासी विनोद कुमार ने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, वो गांव के मोहनलाल कुमावत के खेत में बैठा था, तभी गांव का ही मनोज दौराता पुत्र नागरमल वहां आया। मनोज ने विनोद पर फायरिंग की, जिसमें गोली उसकी गर्दन को छूकर निकल गई और उसे चोट आई। वारदात के बाद मनोज मौके से फरार हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज पुत्र नागरमल निवासी डूमोली कलां को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज और परिवादी विनोद कुमार के बीच पुरानी आपसी रंजिश थी, जिसके चलते मनोज ने बदले की भावना से विनोद को जान से मारने की नीयत से फायर किया था। पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद किया।
पुलिस की गहन पूछताछ में आरोपी मनोज दौराता ने बताया कि उसे ये अवैध हथियार भोदन निवासी सुमित गुर्जर पुत्र छोटेलाल से मिला था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुमित गुर्जर की तलाश कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से अवैध हथियारों के संबंध में और जानकारी जुटाने के लिए गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी सुगन सिंह, एएसआई महेश कुमार, कॉन्स्टेबल अजय भालोठिया, अमित कुमार, भरत और धीरेन्द्र शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972878


