[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

होटल संचालक से मारपीट व लूटपाट के 8 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया, 20-25 बदमाशों ने किया था हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

होटल संचालक से मारपीट व लूटपाट के 8 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया, 20-25 बदमाशों ने किया था हमला

होटल संचालक से मारपीट व लूटपाट के 8 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया, 20-25 बदमाशों ने किया था हमला

सीकर : सीकर में फतेहपुर रोड स्थित एक होटल संचालक के साथ मारपीट व लूटपाट पर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया- 19 दिसंबर की शाम को हुई वारदात मामले में सदर थाना पुलिस की टीम ने सीकर जिला निवासी 7 और चूरू निवासी 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मारपीट के आरोपी एक नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।

होटल व्यापारी से 20-25 लड़कों ने की थी मारपीट, तोड़फोड़ भी की

सदर थाना के सीआई इंद्राज मारोड़िया ने बताया- आसनसोल (प. बंगाल) निवासी शिवनाथ मांजी ने 20 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके अनुसार वह फतेहपुर रोड पर हर्षित होटल के नाम से व्यवसाय कर रहा है। 19 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे 2 स्कॉर्पियो, एक कैंपर और एक स्विफ्ट डिजायर में 20-25 लड़के सवार होकर आए। उनमें से 5-6 लोगों के पास हाथों में लाठी व सरिए थे।

बदमाशों ने आते ही होटल के काउंटर पर बैठे संचालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कुर्सी उठाकर होटल संचालक के सिर पर व हाथ-पैरों पर मारी। होटल में फ्रीज व 15 कुर्सी-बर्तन तोड़ दिए। बदमाश मारपीट के बाद तोड़फोड़ कर गले से सोने की चेन व रुपए छीन कर ले गए थे।

कॉल डिटेल के आधार पर पकड़ा था आरोपियों को

सदर थाना सीआई इंद्राज मारोड़िया ने बताया- आरोपी वारदात के बाद CCTV फुटेज भी साथ ले गए थे। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने संबंधित टावर की काॅल डिटेल के आधार पर 9 आरोपियों को लिस्टेड किया। पुलिस ने 8 आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से सख्त पूछताछ की तो उन्होंने हर्षिता होटल संचालक के साथ मारपीट कर होटल पर लूटपाट करना कबूल किया। पुलिस ने मारपीट व लूटपाट के मामले में 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर 1 नाबालिग को निरुद्ध किया।

आरोपियों में गोकुलपुरा निवासी राहुल रैगर (24), सलेदीपुरा निवासी यश कलोरीया (24), गोकुलपुरा निवासी विशाल योगी (26), रानोली निवासी धर्मेंद्र पिपलीवाल (19), भानीपुरा चूरू निवासी भरत शर्मा (24), कोटड़ी लुहारवास निवासी राहुल ढाका (20), चिड़िया टीबा निवासी हार्दिक शर्मा (19) और दासा की ढाणी निवासी अनिल जाखड़ को गिरफ्तार किया है।

Related Articles