डमी हथियार के साथ फोटो पोस्ट की:पिलानी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
डमी हथियार के साथ फोटो पोस्ट की:पिलानी पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
पिलानी : झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पिलानी पुलिस ने धींधवा आथुणा निवासी मुनेश नायक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अवैध हथियारों और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डमी हथियार के साथ फोटो लगाकर आमजन में दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम धींधवा आथुणा निवासी मुनेश की तलाश शुरू की।
पुलिस टीम ने मुनेश को उसके गांव धींधवा आथुणा से पकड़ा। पूछताछ के दौरान युवक सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस के अनुसार, मुनेश की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं और वह बातचीत के दौरान आक्रोशित भी हो गया, जिससे शांतिभंग की आशंका बनी।
इन परिस्थितियों को देखते हुए पिलानी पुलिस ने मुनेश को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों या हथियार जैसे दिखने वाले उपकरणों के साथ फोटो पोस्ट करना न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि इससे समाज में भय और असुरक्षा की भावना भी फैलती है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971779


