[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर में भगवान अयप्पा की 251 दीपों से पूजा:41 दिवसीय महोत्सव, 26 दिसंबर को होगा समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर में भगवान अयप्पा की 251 दीपों से पूजा:41 दिवसीय महोत्सव, 26 दिसंबर को होगा समापन

खेतड़ी नगर में भगवान अयप्पा की 251 दीपों से पूजा:41 दिवसीय महोत्सव, 26 दिसंबर को होगा समापन

खेतड़ीनगर : खेतड़ी नगर के सुभाष मार्केट स्थित अयप्पा मंदिर में चल रही 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा के दौरान 251 दीपक जलाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में धर्म और संस्कृति के अनुसार विधि-विधान से कार्यक्रम आयोजित किए गए। पंडित सीके ज्योतिष ने बताया कि 251 दीपक जलाकर भगवान अयप्पा की विधिवत पूजा की गई। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भगवान अयप्पा की यह पूजा 41 दिनों तक चलती है, जिसका समापन 26 दिसंबर को होगा।

पंडित ज्योतिष ने बताया-खेतड़ीनगर में विभिन्न धर्मों के लोग निवास करते हैं, जो अपनी-अपनी धार्मिक परंपराओं का पालन करते हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) संयंत्र में देश के कोने-कोने से आए कर्मचारी यहां रहते हैं, जिन्होंने अपनी धार्मिक परंपराओं के अनुसार मंदिरों की स्थापना की है। ये सभी त्योहारों पर भाईचारे की भावना से एक-दूसरे के साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं। समापन समारोह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस पूजा में अरूण शर्मा, विजय लक्ष्मी, अनीता पारीक, गिरिजा नायर, गोपाल, कन्हैया, किशोर और विपिन सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related Articles