झुंझुनूं में मोड़ा पहाड़ की चोटियों पर लगी भीषण आग:दूर- दूर तक दिखाई दी लपटें; फायर ब्रिगेड और लोगों ने मिलकर पाया काबू
झुंझुनूं में मोड़ा पहाड़ की चोटियों पर लगी भीषण आग:दूर- दूर तक दिखाई दी लपटें; फायर ब्रिगेड और लोगों ने मिलकर पाया काबू
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के मोड़ा पहाड़ पर आज शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई। पहाड़ी की चोटी पर स्थित सूखी झाड़ियों में लगी आग देखते ही देखते पूरे शिखर पर फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था, जिससे नीचे रह रहे रहवासियों में दहशत फैल गई।
पहाड़ की ऊंचाई बनती रही बाधा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- आग पहाड़ के ऊपरी हिस्से में सूखी झाड़ियों से लगना शुरू हुई। हवा के तेज बहाव के कारण कुछ ही मिनटों में विकराल हो गई। चिंगारियों और धुएं को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर परिषद और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद नगर परिषद की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग बुझाने के काम में सबसे बड़ी बाधा पहाड़ की अत्यधिक ऊंचाई रही। दमकल कर्मियों को भारी-भरकम पाइपों को खींचकर ऊंचाई तक ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। पत्थरों और झाड़ियों के बीच से पाइप ऊपर पहुंचाना एक जोखिम भरा काम साबित हुआ, जिससे बचाव कार्य की गति भी प्रभावित हुई।
स्थानीय लोगों और दमकल टीम ने मिलकर पाया काबू
जब दमकल कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, तो स्थानीय युवाओं और निवासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोग पहाड़ पर चढ़ गए और दमकल टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग बुझाने में जुट गए। किसी ने मिट्टी डालकर तो किसी ने पानी की पाइप लाइन को व्यवस्थित कर आग को फैलने से रोका। करीब 2 से 3 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि आग पहाड़ के नीचे स्थित रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंची।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971732


