[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में भीख मांगता मिला हिस्ट्रीशीटर का हत्यारा:आधा सिर मुंडवाया, फटे कपड़ों में बैठा था; पुलिस ने 2 दिन तक रेकी की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में भीख मांगता मिला हिस्ट्रीशीटर का हत्यारा:आधा सिर मुंडवाया, फटे कपड़ों में बैठा था; पुलिस ने 2 दिन तक रेकी की

जयपुर में भीख मांगता मिला हिस्ट्रीशीटर का हत्यारा:आधा सिर मुंडवाया, फटे कपड़ों में बैठा था; पुलिस ने 2 दिन तक रेकी की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में हिस्ट्रीशीटर की हत्या का मास्टरमाइंड जयपुर में भिखारी बनकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए सिर मुंडवा लिया था। खोले के हनुमानजी मंदिर के बाहर कटोरा लेकर भीख मांग रहा था । पुलिस ने 2 दिन तक भिखारियों की रेकी की। पहचान पुख्ता होते ही 50 हजार के इनामी दीपक मालसारिया को पकड़ लिया।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- झुंझुनूं के कोतवाली थाना इलाके में डेनिस बावरिया की हत्या करने के आरोप में रविवार को दो महीने से फरार चल रहे दीपक मालसरिया को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है।

सिर मुंडवाया, भिखारी बनकर बैठा था

SP ने बताया- आरोपी दीपक गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में भिखारी बनकर फरारी काट रहा था। खुद को पागल और भिखारी दिखाने के लिए उसने आधा सिर मुंडवाया था, जिससे वह पहचान में नहीं आ रहा था। फटे-पुराने कपड़े पहनकर और हाथ में कटोरा लेकर वह जयपुर, दिल्ली और ऋषिकेश के मंदिरों के बाहर भीख मांगने लगा।

दो दिन तक पुलिस ने की ‘रेकी’

कोतवाली पुलिस की टीम को कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार के जरिए पुख्ता सूचना मिली कि दीपक जयपुर के ‘खोले के हनुमान जी’ मंदिर के पास देखा गया है। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया। टीम ने दो दिन तक मंदिर के बाहर सादे कपड़े में भिखारियों की रेकी की। जब हुलिया पुख्ता हो गया, तो घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ASP देवेंद्र राजावत ने बताया टीमें लगातार काम कर रही हैं, मंदीप भी बहुत दिनों तक बाहर नहीं रह पाएगा, उसको जल्द ही जो है टीमें लगातार हमारी साइबर टीम और जो ह्यूमन इंटेलिजेंस है उस पर लगातार काम किया जा रहा है और जल्द ही उसको भी गिरफ्तार करेंगे।

खोले के हनुमान जी के बाहर भिखारियों की रेकी के बाद पकड़ा गया आरोपी दीपक।
खोले के हनुमान जी के बाहर भिखारियों की रेकी के बाद पकड़ा गया आरोपी दीपक।

डेनिस को स्कॉर्पियो से उठाया था

घटना 19 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है। डेनिस उर्फ नरेश बावरिया अपने दोस्तों के साथ अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में पटाखों का हिसाब कर 3 लाख रुपए लेकर जा रहा था। सबसे पहले प्रशांत उर्फ पोखर ने अपनी सफेद कैम्पर से डेनिश की गाड़ी को टक्कर मारी।

इसके तुरंत बाद दीपक मालसरिया और मनदीप उर्फ मदीया ने अपनी-अपनी कैम्पर गाड़ियों से डेनिश की गाड़ी को पीछे और साइड से टक्कर मारकर पूरी तरह रोक दिया।

आरोपियों ने बंदूक की नोक पर डेनिश को अगवा किया और उसे रसोड़ा गांव के जोहड़ में ले गए।जोहड़ में दीपक मालसरिया, सुनील मेघवाल, हितेश मील और अजय जाट ने लोहे के पाइपों और सरियों से डेनिश के हाथ-पैर और सिर पर तब तक वार किए जब तक वह अधमरा नहीं हो गया।

आरोपी डेनिस की सोने की चेन, चांदी की अंगूठी, गाड़ी में रखे 3 लाख रुपए और पटाखे लूटकर उसे मरा हुआ समझकर वहां से भाग निकले। घटना के दो दिन बाद जयपुर के SMS हॉस्पिटल में डेनिश ने दम तोड़ दिया था।

दीपक पर 5 थानों में दर्ज हैं मामले

एसपी ने बताया- गिरफ्तार आरोपी दीपक मालसरिया का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थाना गोठड़ा में जानलेवा हमला और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थाना कोतवाली में मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। थाना सदर व नवलगढ़ में चोरी और जानलेवा हमले के मामले हैं। इसके साथ ही थाना गुढ़ा गौड़जी में अपहरण और मारपीट के गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

पहले इन फोटोज के जरिए समझिए पूरा मामला…

19 अक्टूबर को दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया की स्कॉर्पियो को पहले टक्कर मारी थी।
19 अक्टूबर को दो कैंपर गाड़ियों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया की स्कॉर्पियो को पहले टक्कर मारी थी।
टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला था और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए थे।
टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए हिस्ट्रीशीटर डेनिस को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला था और अपनी गाड़ी में डालकर ले गए थे।
हिस्ट्रीशीटर पर हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।
हिस्ट्रीशीटर पर हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।

Related Articles