बीदासर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:59 प्रकरणों का आपसी राजीनामे से हुआ निस्तारण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश सोनिका पुरोहित रहीं मौजूद
बीदासर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:59 प्रकरणों का आपसी राजीनामे से हुआ निस्तारण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश सोनिका पुरोहित रहीं मौजूद
बीदासर : बीदासर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आपसी राजीनामे के आधार पर कुल 59 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण हुआ। यह आयोजन सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीदासर न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ।
राजस्थान उच्च न्यायालय तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश सोनिका पुरोहित के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित इस लोक अदालत की अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सरिता कायथ (आर.जे.एस.) ने की। कार्यक्रम का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद कुमार व्यास एवं माननीय अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति सुजानगढ़ श्री महेन्द्र प्रताप भाटी द्वारा पारित दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में किया गया।
लोक अदालत में न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों के साथ-साथ राजस्व प्री-लिटिगेशन मामलों और अन्य विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई। सभी प्रकरणों का निपटारा उभयपक्षकारों के मध्य समझाइश और आपसी सहमति से किया गया।
इस अवसर पर रेवेन्यू अधिकारी अमीलाल यादव, उपखंड अधिकारी बीदासर, पैनल अधिवक्ता सदस्य अरविंद चौधरी, बार संघ अध्यक्ष किशनलाल भादू सहित अधिवक्ता रघुवीर भामू, गौतम सैनी, शाहिद सोलंकी, प्रेम सैनी, परमानंद बिजारणियां, लालचंद जाट, गोवर्धन सिंह, महेश छापोला, आमिन शेख, तिलोक पिलानियां, गोविन्द जाखड़, राधाकिशन और अख्तर सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971662


