मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ‘सरकार का रथ’ का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ‘सरकार का रथ’ का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
मंडावा : राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मण्डावा विधानसभा क्षेत्र में ‘सरकार का रथ’ विभिन्न गांवों में पहुंचा। इस दौरान टमकोर, भुदा का बास, गौखरी, कंकड़ेऊ कलां एवं डाबड़ी धीर सिंह गांवों में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक रथ का स्वागत किया।
डाबड़ी धीर सिंह गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मण्डावा विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक सुभाष पुनिया ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने सुशासन, पारदर्शिता, जनकल्याण एवं समग्र विकास के नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि ‘विकसित राजस्थान’ के संकल्प को साकार करने के लिए सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णय लिए गए हैं।
वहीं, पूर्व सांसद नरेन्द्र खिचड़ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की विकासोन्मुखी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ठोस प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से आमजन को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी वर्षों में भी सर्वांगीण विकास, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति तथा समृद्ध और सशक्त राजस्थान के निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता निरंतर बनी रहेगी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ‘सरकार के रथ’ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में राजेन्द्र ठेकेदार, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटिया, मंडल अध्यक्ष अजय रागेरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, विनोद कुमावत (सरपंच, डाबड़ी धीर सिंह), नरेंद्र पुनिया, अमित चौधरी, आमिन मणियार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971343


