जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय युवा महोत्सव
युवा कौशल विकास व संस्कृति के साथ आगे बढ़ते हुए विकसित समाज का निर्माण करें : सहारण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर, बसंत शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक सहारण ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को निखारने और कला व कौशल को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।
ऐसे कार्यक्रम हमारे युवाओं को मंच प्रदान करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए समुचित अवसर प्रदान करते हैं। हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच है कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए समुचित अवसर मिलें और सुदृढ़ भविष्य सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवा आगे आएं और कौशल विकास व संस्कृति के साथ आगे बढ़ते हुए विकसित समाज का निर्माण करें। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा और रचनात्मकता होती है।

युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना एवं आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है। युवा अपने कौशल का अधिकतम उपयोग करें और सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्टता हासिल करें।
उन्होंने कहा कि युवा शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में रूचि रखते हुए आगे बढ़ें और संभाग व राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भागीदारी से जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। भाजपा जिला अध्यक्ष बसन्त शर्मा एवं संतोष महर्षि ने संबोधित किया ।इस दौरान निर्वतमान उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, उपनिदेशक गोविंद सिंह राठौड़, अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, सुमेर सिंह, कमल शर्मा, सुरेश सारस्वत, डीईओ प्रारंभिक ओमप्रकाश प्रजापत सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन मुकुल भाटी, प्रमेन्द्र शर्मा व बजरंग हर्षवाल ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971119


